G20 सम्मलेन में हिस्सा लेने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रोम (Rome) के अपने दौरे के दूसरे दिन, वैटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से फॉरेन सेक्रेटरी हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बताया कि,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. अभी यह तय होना बाकी है कि यह वन ऑन वन मीटिंग होगी या प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक होगी. आमतौर पर, ऐसी बैठकों में कुछ प्रतिनिधिमंडल के सदस्य होते हैं.हर्ष वर्धन श्रृंगला, विदेश सचिव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोप फ्रांसिस से वेटिकन सिटी में 30 अक्टूबर को जी20 सम्मलेन में हिस्सा लेने से पहले मुलाकात करेंगे.
आपसी संबंधों के लिए अहम मुलाकात
माना जा रहा है कि पोप फ्रांसिस से नरेंद्र मोदी की यह मुलाकात दोनों देशो के आपसी सम्बन्धों को और बेहतर करने के मकसद से होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 20 सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए रोम के दो दिन के दौरे पर होंगे. जो कि 30 और 31 अक्टूबर को होने जा रहा है.
रोम की वैटिकन सिटी दुनिया भर के रोमन कैथोलिक चर्च का केंद्र माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस की मुलाकात भी इसी वैटिकन सिटी में होने की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम, इटली में 16वें जी 20 सम्मलेन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. जी20 उन उन देशों का एक वैश्विक समूह है जिनकी कुल जीडीपी विश्व की 80 प्रतिशित जीडीपी का हिस्सा बनती है. इसके साथ ही इस समूह कि ग्लोबल ट्रेड में 75 प्रतिशत भागदेरी रहती है.
जी20 सम्मलेन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लासगो में होने जा रहे वर्ल्ड लीडर समिट (World Leasder's Summit) COP 26 में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्लोबल लीडर्स से अफगनिस्तान में चल रहे बदलाव पर भी सामूहिक सुझाव निकालने पर भी चर्चा करने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)