ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी में होंगे PM मोदी, BJP की सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत 

दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं. इस मौके पर नरेंद्र मोदी बीजेपी वाराणसी में लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाकर देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.

पीएम मोदी ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारी प्रेरणा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होगा. मैं इस अभियान में काशी में शामिल रहूंगा. यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को बीजेपी परिवार से जोड़ेगा. यह अभियान हमारी पार्टी को मजबूत करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि वो वाराणसी पहुंचकर वाराणसी एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. लाल बहादुर शास्त्री की यह मूर्ति 18 मीटर ऊंची है. इस मूर्ति को बनाने में 4 महीने का समय लगा. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा पौधारोपण अभियान 'आनंद कानन' भी शुरू करेंगे. पीएम मोदी पंचकोशी रोड पर स्थित हरहुआ के प्राथमिक स्कूल में पौधरोपण करेंगे.

पीएम मोदी के साथ इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे होंगे.

दोबारा पीएम बनने के बाद पहली बार वाराणसी जा रहे हैं मोदी

बता दें कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के वोटरों का धन्यवाद करने पीएम मोदी 27 मई को आए थे. लेकिन उस वक्त उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×