प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर में आए श्रद्धालुओं को लंगर भी परोसा.
पीएम मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी पूर्व विरासत गलियारे से होकर हरमिंदर साहिब तक पहुंचे.
मोदी के स्वर्ण मंदिर के दौरे को कुछ वर्गो द्वारा पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व सिख समुदाय को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
गनी और मोदी आज यानि रविवार (4 दिसंबर) को संयुक्त रूप से हार्टऑफ एशिया मंत्री स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोनों के बीच एक द्विपक्षीय बैठक भी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)