ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी का अफ्रीका दौरा पूरा, आज पहुंचेंगे भारत

पीएम मोदी ने केन्या के साथ डिफेंस सेक्टर समेत कई अन्य क्षेत्रों में समझौते किए. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को अपनी 5 दिनों के अफ्रीकी देशों के दौरे के अंतिम चरण में केन्या की राजधानी नैरोबी पहुंचे.

पीएम मोदी और केन्या के राष्ट्रपति ऊहुरू केन्याता की बीच हुई मुलाकात में आतंकवाद, आर्थिक रिश्ते और द्विपक्षीय साझेदारी जैसे मुद्दों पर बातचीत की.

स्नैपशॉट

केन्याता के साथ इन मुद्दों पर हुए खास समझौते

  • डिप्लोमेटिक पास होल्डर्स को वीजा से राहत
    ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड्स और ब्यूरो ऑफ केन्या स्टैंडर्ड्स की बीच समझौता
    डिफेंस कॉरपोरेशन के क्षेत्र में समझौता
    डबल टैक्सेशन अवॉइ़डेंस समझौता
  • पीएम ने 30 एंबुलेंस भी तोहफे में दी

आतंकवाद पर पीएम मोदी से सहमत राष्ट्रपति केन्याता

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति केन्याता और उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद और कट्टरता दोनों देशों के लिए, क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए समान चुनौती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में, मादक पदार्थो और नारकोटिक्स तथा मानव तस्करी से लड़ने के क्षेत्र समेत अपनी सुरक्षा साझेदारी को गहन करने के लिए रजामंद हुए हैं.

पीएम मोदी ने केन्या को दिया कैंसर अस्पताल

केन्या में एक कैंसर हॉस्पिटल का पूरा खर्च भारत उठाएगा. केन्या के राष्ट्रपति ने एक टेक्सटाइल फैक्ट्री को मॉर्डन बनाने के लिए दो करोड़ 99 लाख 50 हजार डॉलर के लोन और लघु और मध्यम उद्योगों एवं कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ डॉलर की सहायता के लिए भारत का आभार प्रकट किया.

यह न केवल केन्याई समाज को अच्छी और किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा बल्कि भारत को एक क्षेत्रीय चिकित्सा हब बनाने में भी मददगार होगा.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां पहुंचने से पहले मोदी मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया गए थे. अफ्रीका की यात्रा का उद्देश्य हाइड्रोकार्बन, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि एवं खाद्यान्न के क्षेत्रों में सहयोग गहरा करना है.

पीएम मोदी आज नैरोबी यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करने के बाद भारत के लिए रवाना होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×