प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 'उड़ान'(UDAN) स्कीम के तहत शिमला-दिल्ली मार्ग पर पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे. इस स्कीम में करीब 500 किलोमीटर की एक घंटे की यात्रा या हेलिकॉप्टर से 30 मिनट के सफर का ज्यादा से ज्यादा किराया 2500 रुपये होगा.
एविएशन मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय उन एयरपोर्ट्स को हवाई कनेक्टिविटी सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां फिलहाल या तो हवाई सेवा बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है या बेहद कम संख्या में है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि उड़ान स्कीम की शुरुआत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अक्टूबर, 2016 में ‘क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना’ (RCS)के तहत की थी. इसका उद्देश्य हवाई उड़ानों को किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाना है.
अब गुरुवार को पीएम इस योजना का उद्धाटन करेंगे, दिल्ली-शिमला मार्ग के अलावा दो और उड़ानों को पीएम झंडी दिखाएंगे.
उड़ान स्कीम की खास बातें:
- इस स्कीम में 27 मौजूदा एयरपोर्ट्स, 12 कम इस्तेमाल हो रहे एयरपोर्ट्स और 31 एयरपोर्ट्स जो काम नहीं कर रहे हैं उन्हें कनेक्ट किया जाएगा.
- देश के 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को कनेक्ट करने का प्रस्ताव है.
- 500 किलोमीटर की एक घंटे की फ्लाइट के लिए ज्यादा से ज्यादा 2500 रुपये किराया होगा.
- अलग-अलग दूरी एवं अवधि वाले मार्गो पर हवाई सफर का किराया इसी अनुपात में तय किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)