प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 3 मई को हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट का शुभारंभ करेंगे. पतंजलि के मुताबिक, यह देश का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट होगा.
पीएम मोदी 3 मई को श्री केदारनाथ धाम जाएंगे, जहां से लौटने के बाद वह हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ के फेस-2 पहुंचकर रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे.
योग गुरु बाबा रामदेव ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी के दौरे के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का गौरव बढ़ाया है. पीएम गैर सरकारी क्षेत्र में भारत का पहला आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे. करीब 200 वैज्ञानिक इसमें अलग - अलग जड़ी बूटियों पर रिसर्च करेंगे साथ ही इस दौरान हर्बल गार्डन का भी शुभारंभ करेंगे.
पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया, ‘करीब 2 साल में 200 करोड़ की लागत से आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट तैयार किया गया है. यह देश के लिए गर्व की बात है कि देश का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट पतंजलि ने बनाया है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)