ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेहरू मेमोरियल के चेयरमैन बने नृपेंद्र, जयराम, खड़गे हटाए गए थे

नेहरू मेमोरियल सोसाइटी के चेयरमैन बनाए गए नृपेंद्र मिश्रा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा को नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का चेयरमैन बनाया गया है. नृपेंद्र मिश्रा ने पीएम मोदी के बतौर प्रधानमंत्री पहले कार्यकाल में उनके साथ काम किया था. वो उनके प्रमुख सचिव रहे. नेहरू मेमोरियल में की गई चेयरमैन की नियुक्ति से कुछ महीनों पहले कई नियुक्तियां हुई थीं, जिन्हें लेकर काफी बवाल भी हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले साल नवंबर के महीने में मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी से कुछ बड़े कांग्रेस नेताओं का नाम हटा दिया था. इस सोसाइटी से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और करण सिंह को बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद इसमें कोई भी कांग्रेस नेता शामिल नहीं है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद लोगों ने इसे कांग्रेस मुक्त नेहरू मेमोरियल सोसाइटी भी कहा था.
0

इससे पहले नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी सोसाइटी के अध्यक्ष खुद पीएम नरेंद्र मोदी थे. इसके उपाध्यक्ष रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह, प्रकाश जावडेकर और निर्मला सीतारमण भी इसकी सदस्य हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन नए नामों को किया था शामिल?

नेहरू मेमोरियल की सोसाइटी से कांग्रेस नेताओं को निकालकर जिन्हें जगह दी गई है उनमें बीजेपी नेता अनिर्बन गांगुली, पत्रकार रजत शर्मा और सॉन्ग राइटर प्रसून जोशी के नाम शामिल हैं. इन्हें सोसाइटी के नए सदस्य के तौर पर चुना गया है. केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय ने ये फैसला लिया था. मंत्रालय से जारी नोटिफिकेशन के बाद ये जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ. इस पर कांग्रेस ने कहा था कि बीजेपी सब कुछ राजनीति से प्रेरित होकर कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×