प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिन की यात्रा पर बैंकॉक पहुंच गए हैं. बैंकॉक में 'स्वास्दी मोदी' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया. पीएम के संबोधन से पहले पूरे हॉल में 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए गए. पीएम ने बैंकॉक में भारत और थाईलैंड के रिश्ते पर कहा कि ये आध्यात्मिक स्तर पर संबंधित हैं. पीएम भारत-आसियान समिट में भाग लेने थाईलैंड गए हैं.
‘प्राचीन स्वर्णभूमि, थाइलैंड में आप सभी के बीच हूं तो लगता ही नहीं है कि कहीं विदेश में हूं. ये माहौल, ये वेशभूषा, हर तरफ से अपनेपन का आभास मिलता है, अपनापन झलकता है. आप भारतीय मूल के हैं सिर्फ इसलिए नहीं, बल्कि थाइलैंड के कण-कण, जन-जन में भी अपनापन नजर आता है.’पीएम मोदी
पीएम ने भारत-थाईलैंड के रिश्तों पर कहा, 'दरअसल, हमारे रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच के नहीं हैं.सरकारों ने तो इन्हें बनाया भी नहीं है. इन्हें इतिहास ने बनाया है. ये रिश्ते दिल के हैं, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, अध्यात्म के हैं.'
आर्टिकल 370 का भी जिक्र
पीएम मोदी ने बैंकॉक में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि ये आतंकवाद और अलगाववाद को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
पीएम ने बैंकॉक में गिनवाईं सरकार की उपलब्धियां
पीएम ने इस कार्यक्रम में सरकार की सभी उपलब्धियां गिनाईं:
- 8 करोड़ घरों को हमने 3 साल से भी कम समय में मुफ्त LPG गैस कनेक्शन दिए हैं. ये संख्या थाईलैंड की आबादी से बड़ी है
- हाल में ही, गांधी जी की 150वीं जयंती पर, भारत ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है
- बीते 5 सालों में हमने हर भारतीय को बैंक खाते से जोड़ा है, बिजली कनेक्शन से जोड़ा है.
- हर घर तक अब पर्याप्त पानी के लिए काम कर रहे हैं.
- 2022 तक हर गरीब को अपना पक्का घर देने के लिए भी पूरी शक्ति के साथ प्रयास किया जा रहा है.
- बीते 4 साल में भारत ने ट्रेवल और टूरिज्म के ग्लोबल इंडेक्स में 18 रैंक का जंप लिया है.
पीएम में गुरु नानक की याद में जारी किया सिक्का
पीएम ने इस कार्यक्रम के दौरान गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक सिक्का जारी किया. इस अवसर पर मोदी ने तमिल क्लासिक 'तिरुक्कुरल' का थाई अनुवाद भी जारी किया.
'पहली बार 60 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले'
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल हुए आम चुनाव में इतिहास में सबसे ज्यादा 60 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले. पीएम ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि महिलाओं की संख्या करीब-करीब पुरुषों के बराबर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)