ADVERTISEMENTREMOVE AD

मन की बात में PM मोदी ने किया टोक्यो ओलंपिक का जिक्र, कहा- विजयी भवः

Mann Ki Baat के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) में टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) का जिक्र किया. मन की बात के 79वें संस्करण की शुरुआत में पीएम ने कहा, "दो दिन पहले की अद्भुत तस्वीरें, यादगार पल, अब भी मेरी आंखों के सामने हैं. टोक्यो ऑलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलता देखकर मैं ही नहीं, पूरा देश ही रोमांचित हो उठा. पूरे देश ने जैसे अपने इन योद्धाओं से कहा- विजयी भवः"

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"जब ये खिलाड़ी भारत से गए थे, तो मुझे भी इनसे गप-शप करने का, उनके बारे में जानने का और देश को बताने का अवसर मिला था. ये खिलाड़ी जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करके यहां पहुंचे हैं."

'त्योहारों में कोविड प्रोटोकॉल न भूलें'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले त्योहारों के लिए देशवासियों को बधाई देते हुए उन्हें महामारी को लेकर भी चेताया. पीएम ने कहा कि इस दौरान सभी कोविड से जुड़े प्रोटोकॉल न भूलें.

0

जल संरक्षण पर जागरुकता

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जल संरक्षण को लेकर भी जागरुकता फैलाई. पीएम ने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि उनका बचपन ऐसी जगह गुजरा है, जहां हमेशा पानी की किल्लत रहती थी. उन्होंने कहा,

"हम लोग बारिश के लिए तरसते थे और इसलिए पानी की एक-एक बूंद बचाना हमारे संस्कारों का हिस्सा रहा है. पानी की किसी भी प्रकार की बर्बादी को रोकना यह हमारी जीवन शैली का एक सहज हिस्सा बन जाना चाहिए. हमारे परिवारों की ऐसी परंपरा बन जानी चाहिए, जिससे हर एक सदस्य को गर्व हो."

इससे पहले 27 जून को मन की बात के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की बात की और वैक्सीन को लेकर भी कई बातें कही थी. उन्होंने महान धावक मिल्खा सिंह को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका 19 जून को कोरोना वायरस से निधन हो गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×