पीएम मोदी ने बुधवार को देश के नाम अपने संदेश में बताया कि भारत दुनिया की चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति बन गया है, अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था. उन्होंने बताया, ''हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर LEO (Low Earth Orbit) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. ये लाइव सैटेलाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) से मार गिराया गया है.'' इस ऑपरेशन को ‘मिशन शक्ति’ नाम दिया गया है.
- पीएम मोदी ने जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान भटकाया: अखिलेश यादव
- यूपीए सरकार ने शुरू किया था A-SAT प्रोग्राम: अहमद पटेल
- भारत वर्ल्ड लीडर बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा आगे: नितिन गडकरी
- यह एक ऐतिहासिक दिन है, भारत बड़ी अंतरिक्ष शक्ति के तौर पर उभरा है: रविशंकर प्रसाद
पाकिस्तान ने अंतरिक्ष के बताया मानव सभ्यता कि साझा विरासत
रॉयटर्स में छपी एक खबर के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, ''अंतरिक्ष मानव सभ्यता की साझा विरासत है और सभी राष्ट्रों की ये जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसे काम करने से बचें जिससे कि स्पेस का सैन्यीकरण न हो.''
मिशन शक्ति पर आई चीन की प्रतिक्रिया
बुधवार 27 मार्च को भारत ने सफलतापूर्वक मिशन शक्ति को अंजाम दिया. इस मिशन पर चीन की पहली प्रतिक्रिया आई है. चीन ने कहा है कि हमें आशा है कि सभी राष्ट्र शांति बनाए रखेंगे. चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक पत्र में लिखा है, ‘हमनें रिपोर्ट्स पढ़ी हैं हम ये आशा करते हैं कि अंतरिक्ष में सभी देश शांति बनाए रखेंगे.’
आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं पीएम मोदी: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिशन शक्ति के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सीएम ममता ने कहा, ‘‘मोदी को क्या जरूरत थी चुनाव के समय आचार संहिता का उल्लंघन करने की और इसका श्रेय लेन की? क्या वो वहां काम करते हैं? क्या वो अंतरिक्ष में जा रहे हैं?’’
पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा, ''हम भी कुछ कम नहीं''
बुधवार को मिशन शक्ति के सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद पीएम मोदी ने मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा, ‘‘ आपने दुनिया को ये संदेश दे दिया है कि हम भी कुछ कम नहीं.’’