ADVERTISEMENTREMOVE AD

समय पर लॉकडाउन और फैसलों ने कोरोना से बचाई लाखों जिंदगियां-PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया के अनेक देशों की स्थिति में भारत संभली हुई स्थिति में है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि दुनिया के अनेक देशों की स्थिति में भारत संभली हुई स्थिति में है. लॉकडाउन ने लाखों लोगों का जीवन बचाया. लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन की अपील के साथ पीएम ने कहा कि जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें रोकना, टोकना और समझाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने कहा कि UNLOCK 1 में लापरवाहियां बढ़ने लगी हैं. आज जब ज्यादा सावधानी की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना चिंताजनक है. लॉकडाउन में गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था

अब सरकारों और निकायों को फिर से उसी सतर्कता दिखाने की जरूरत है.खासकर कन्टेनमेंट जोन में खास ध्यान देने की जरूरत है.जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें टोकना, रोकना और समझाना होगा
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

PM गरीब कल्याण योजना का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक करने का ऐलान

देश को संबोधित करते हुए पीएम ने बड़ा ऐलान भी किया.पीएम ने कहा कि अब पीएम गरीब कल्याण योजना को दिवाली और छठ पूजा तक बढ़ा दिया गया है. जिससे गरीबों को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा. पीएम ने बताया कि, जुलाई से नवंबर तक मुफ्त अनाज योजना जारी रहेगी. 80 करोड़ लोगों को परिवार के हर सदस्य को पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त देंगे साथ ही हर परिवार को हर महीने एक किलो चना मुफ्त दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×