ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस को लेकर PM मोदी का ट्वीट- पैनिक न करें, ऐहतिहात बरतें

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर लोगों को दी सलाह

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस दुनियाभर के कई देशों के लिए एक सिरदर्द बन चुका है. इससे निपटने के लिए हर जरूरी तैयारियां हो रही हैं, कई देशों ने यात्राओं पर ही रोक लगा दी है. वहीं कुछ जगह स्कूल, कॉलेज सब बंद हैं. भारत में कोरोनावायरस लगातार पैर पसारता दिख रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि पैनिक न करें और ऐहतिहात बरतें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने इससे पहले कहा था कि वो होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने लोगों को भी सलाह दी थी कि वो भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. अब पीएम मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि सरकार इस मामले पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने लिखा,

“सरकार लगातार कोरोनावयरस से बने हालात पर नजर बनाए हुए है. सभी मंत्रालय और राज्य हर तरह के कदम उठा रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. ये कदम व्यापक तौर पर उठाए जा रहे हैं, जिनमें वीजा सस्पेंशन से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना शामिल है.”
पीएम नरेंद्र मोदी
0

पीएम मोदी ने इसके बाद एक दूसरा ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री विदेश दौरे पर नहीं जाएगा. उन्होंने लिखा,

"पैनिक को ना कहें, ऐहतिहात को हां कहें. आने वाले दिनों में केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री किसी भी विदेश दौरे पर नहीं जाएगा. मैं अपने देशवासियों से भी अपील करता हूं कि वो विदेश यात्रा पर जाने से बचें. हम इसे फैलने की चेन को तोड़ सकते हैं और भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाने से सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×