फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित होने वाले स्टार्टअप और इनोवेशन की कॉन्फ्रेंस विवा टेक में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'ये मंच फ्रांस की तकनीकी क्षेत्र में सोच को दिखाता है. भारत और फ्रांस अलग-अलग मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी और डिजिटल क्षेत्र में भी दोनों देशों के मिलकर काम करने की संभावना है. ये वक्त की जरूरत है.
'जहां कन्वेंशन खत्म, वहां इनोवेशन': पीएम
स्टार्टअप और इनोवेशन की कॉन्फ्रेंस विवा टेक में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा-
मेरा मानना है कि जहां पर परंपराएं (कन्वेंशन) असफल हो जाती हैं, वहां पर इन नए इजाद (इनोवेशन) मदद कर सकते हैं. कोरोना की लड़ाई में भी ये दिखा, जो कि हमारे दौर के दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती थी. सभी देशों को इसका नुकसान झेलना पड़ा है. कोरोना की वजह से कई सारी परंपराएं चुनौतियों से गुजरी हैं.पीएम मोदी
टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप में भारत दुनिया का अग्रणी देश: पीएम
पीएम मोदी ने भारत के टेक्नोलॉजी क्षेत्र के बारे में बात करते हुए कहा- 'टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप की दुनिया में भारत ऊंची उड़ान भर चुका है. भारत में स्टार्टअप्स का कल्चर दुनिया के मुकाबले का है. बीते सालों में कई सारी दिग्गज कंपनियां आईं. भारत के पास इनोवेटर्स को देने के लिए वो है जो इनोवेटर्स चाहते हैं.'
मैं इन 5 आधारों पर दुनिया को निवेश का न्योता देता हूं- टैलेंट, बाजार, माहौल, पूंजी और खुलापन.पीएम मोदी
हमने कई सेक्टरों में दी नियमों में राहत: पीएम
पीएम ने भारत बिजनेस के माहौल को बेहतर बनाने की कोशिशों की बात करते हुए कहा- हमने भारत में माइनिंग, स्पेस, बैंकिंग, एटॉमिक एनर्जी जैसे अलग-अलग सेक्टरों में कई सुधार किए हैं. ये दिखाता है कि भारत में खुद को ढालने की क्षमता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)