ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी निवेशकों से बोले PM मोदी- भारत में निवेश का अच्छा मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया आइडियाज समिट में निवेशकों को किया संबोधित

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की ओर से बुधवार को आयोजित इंडिया आइडियाज समिट में निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वक्त दुनिया भारत की तरफ देख रही है, क्योंकि भारत खुलेपन, अवसरों और तकनीक का बेहतरीन मिश्रण है. उन्होंने कहा कि हम सभी इस बात से सहमत हैं कि दुनिया को बेहतर भविष्य की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री ने कई क्षेत्रों में निवेश का जिक्र किया और नए अवसर खोलने की बात कही. उन्होंने कहा, "मेरा ढृढ़ विश्वास है कि भविष्य के लिए हमारा दृष्टिकोण मुख्य रूप से मानव केंद्रित होना चाहिए." प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान निवेशकों को बताया कि किस तरह से भारत ने एफडीआई की सीमाओं में ढील देकर निवेश के दरवाजे खोले हैं. पीएम मोदी ने कहा,

“भारत आपको वित्त और बीमा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करता है. बीमा में 49 प्रतिशत एफडीआई की सीमा को बढ़ाकर भारत ने 100 प्रतिशत कर दिया है. इंडिया आपको डिफेंस और स्पेस सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रित करता है. भारत मे रक्षा उपकरणों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए दो रक्षा गलियारे भी बनाए हैं.”

प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत आपको बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए आमंत्रित करता है. हमारा राष्ट्र हमारे इतिहास में सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा निर्माण अभियान देख रहा है. लाखों लोगों के लिए आवास बनाने में भागीदार बनें, या हमारे देश में सड़कों, राजमार्गों और बंदरगाहों का निर्माण करें."

प्रधानमंत्री मोदी ने मैन्युफैक्चरिंग की घरेलू क्षमता को बढ़ाने के साथ वित्तीय संस्थाओं को मजबूत करने पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि भारत आपको एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है. इस क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे. क्लीन एनर्जी सेक्टर में भी अमेरिकी कंपनियों के लिए अवसरों की भरमार होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×