ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि परिसर से कहा-सबको साथ लेकर विकास करेंगे

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का ‘भूमिपूजन और कार्यारंभ’ कार्यक्रम

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि मंदिर के 'भूमिपूजन और कार्यारंभ' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘’भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए, इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं. श्रीराम भारत की मर्यादा हैं, श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा,

  • सभी देशवासियों को और विश्वभर में फैले करोड़ों रामभक्तों को इस पवित्र अवसर पर कोटि-कोटि बधाई
  • आज पूरा भारत भावुक है, सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है
  • वर्षों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा. टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से राम जन्मभूमि आज मुक्त हो गई है
  • जिनकी तपस्या राम मंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है, मैं उन सब लोगों को 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से सिर झुकाकर नमन करता हूं
  • राम मंदिर करोड़ों लोगों की सामूहिक शक्ति का प्रतीक बनेगा
  • ये मंदिर आने वाली पीढ़ियों को आस्था, श्रद्धा और संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा
  • राम मंदिर के निर्माण की ये प्रक्रिया, राष्ट्र को जोड़ने का उपक्रम है. ये महोत्सव है- विश्वास को विद्यमान से जोड़ने का, नर को नारायण से जोड़ने का, लोक को आस्था से जोड़ने का, वर्तमान को अतीत से जोड़ने का
  • हमें ध्यान रखना है, जब जब मानवता ने राम को माना है विकास हुआ है, जब जब हम भटके हैं, विनाश के रास्ते खुले हैं. हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है. हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है

अयोध्या में आज पीएम मोदी ने क्या-क्या किया

  • अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे
  • पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि स्थल पर रामलला को साष्टांग प्रणाम किया और पूजा-अर्चना की
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारिजात का पौधा भी लगाया
  • इसके बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×