ADVERTISEMENTREMOVE AD

रावण दहन के मौके पर बोले पीएम- महिलाओं को और सशक्त बनाने की जरूरत

प्रधानमंत्री ने लोगों को दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि भारत उत्सवों का देश है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर दिल्ली के द्वारका में रावण दहन किया. पीएम मोदी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र की भावना को आगे ले जाते हुए महिलाओं को और सशक्त बनाने और उनकी गरिमा की रक्षा करने के लिए काम करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम ने लोगों से अपील की कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वो खाना बर्बाद नहीं करने, ऊर्जा और जल का संरक्षण करने और सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का संकल्प लें. प्रधानमंत्री ने द्वारका श्री राम लीला सोसाइटी में आयोजित दशहरा समारोह के संबोधन में ये बातें कही.

पीएम मोदी ने कहा, "जिस देश में नवरात्र में देवी की पूजा की जाती है, लोगों को इस त्यौहार की भावना को आगे ले जाते हुए महिलाओं को और सशक्त बनाने के साथ-साथ उनकी गरिमा की रक्षा करने की दिशा में काम करना चाहिए."

प्रधानमंत्री ने लोगों को दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि भारत उत्सवों का देश है. उन्होंने कहा, ‘‘ भारत त्योहारों का देश है और इसकी जीवंत संस्कृति की वजह से यहां भारत के किसी न किसी भाग में कोई न कोई त्योहर होते रहते हैं. हर त्योहार हमारे समाज को एकजुट करता है. इस दीपावली हमें अपनी उन बेटियों को सम्मानित करना चाहिए जिन्होंने कुछ हासिल किया है या दूसरों को प्रेरित किया है.’’

पीएम मोदी ने आज मनाए जा रहे भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर वायु सेना की तारीफ की और कहा कि देश को इनकी सेवा पर गर्व है.

पीएम मोदी ने मंच पर राम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे प्रतिभागियों के माथे पर तिलक लगाया. द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश गहलोत ने बताया कि रावण का 107 फुट ऊंचा पुतला और कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले पर्यावरण अनुकूल पटाखों से तैयार किए गए थे.

(इनपुट: भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×