प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय रूस यात्रा पर दोनों देशों के बीच रिश्तों को एक नई गरमाहट देने के लिए बुधवार को मॉस्को पहुंच चुके हैं. लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात होने से पहले ही पीएम मोदी से एक बड़ी चूक हो गई.
प्रोटोकॉल की चूक बनी बड़ी मुसीबत
मॉस्को पहुंचते ही एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया. लेकिन गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जैसे ही रूसी अधिकारी ने रूसी मिलिट्री बैंड को भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाने का आदेश दिया, तो पीएम मोदी ने इसे आगे चलने का आग्रह समझ लिया.
पीएम मोदी रूसी अधिकारी के इशारा करते ही चलने लगे. लेकिन, तभी एक अधिकारी ने उन्हें राष्ट्रगान की याद दिलाई.
पीएम मोदी ने रूसी अधिकारी के उस इशारे पर आगे चलना शुरू कर दिया, था जो दरअसल मिलिट्री बैंड को दिया गया था.
लेकिन, इस चूक को भारतीय सोशल मीडिया स्पेस में राष्ट्रगान के अपमान के रूप में लिया गया है. फेसबुक से लेकर टि्वटर पर लोगों ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके अपना रोष जताया है, जिससे टि्वटर पर #ModiInsultsNationalAnthem, #modiinsultsindia ट्रेेंड करने लगा.
टि्वटर यूजर्स ने उड़ाया मजाक
कुछ गंभीर चर्चा वाले ट्वीट भी
कुछ लोगों ने लिया पोल का सहारा...
इस चूक से भारत में पीएम मोदी के लिए एक नए विवाद का जन्म हो सकता है. इस चूक की तुलना पहले कुछ नेताओं से हुई चूक से की जाएगी. उम्मीद है कि रूस में पीएम मोदी दोनों देशों के रिश्तों में नई गरमाहट पैदा करने की पूरी कोशिश करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)