ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात, भारत-चीन के बीच अहम समझौते

साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी की यह पांचवीं चीन यात्रा है

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के चिंगदाओ शहर में शनिवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात चीन के शहर वुहान में अनौपचारिक बातचीत के करीब छह सप्ताह बाद हुई है.

विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अगले साल अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का प्रधानमंत्री मोदी के न्यौते को स्वीकार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे हैं. इस सम्मेलन में आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथ के खिलाफ जंग में सहयोग बढ़ाने के मजबूत तरीके खोजे जाएंगे और मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा.

भारत-चीन के बीच अहम समझौते

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मौजूदगी में भारत-चीन ने दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए. पहला समझौता ब्रह्मपुत्र नदी और दूसरा भारत से चीन चावल के निर्यात के संबंध में हुआ.

साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी की यह पांचवीं चीन यात्रा है
भारत-चीन के बीच हुए कई समझौते
(फोटो: ANI)

मोदी से मिले SCO के महासचिव

शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव राशिद अलीमोव ने पीएम मोदी से मुलाकात कर एससीओ से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की और इसमें भारत के योगदान की सराहना की. एससीओ के महासचिव ने कहा कि भारत 2017 में एससीओ का स्थायी सदस्य बनने के बाद से संगठन को काफी योगदान दे रहा है.

साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी की यह पांचवीं चीन यात्रा है
SCO के महासचिव राशिद अलीमोव के साथ पीएम मोदी
(फोटो: ANI)

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से भी मुलाकात की.

साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी की यह पांचवीं चीन यात्रा है
उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के साथ पीएम मोदी
(फोटो: ANI)

भारत-चीन व्यापार 2020 तक 100 अरब डॉलर तक

विदेश सचिव विजय गोखले ने दोनों नेताओं की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रपति जिनपिंग ने मोदी को सुझाव दिया है कि दोनों देशों को अपने पारस्परिक व्यापार को 2020 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का नया लक्ष्य तय करना चाहिए. पहले दोनों देशों ने 2015 तक ही व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, जो अभी हासिल नहीं हुआ है.

चीन के सीमा शुल्क प्रशासन के मार्च के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल दोनों देशों के बीच आपस में 84.44 अरब डॉलर का व्यापार हुआ. गोखले ने कहा कि भारत ने चीन के सरकारी बैंक ‘बैंक ऑफ चाइना' को मुंबई में शाखा खोलने की अनुमति दे दी है.

दोनों देशों ने शनिवार को गैर-बासमती चावल के आयात के संदर्भ में समझौते पर हस्ताक्षर किए. चीन 2006 के स्वच्छता मानकों के तहत अभी केवल भारत से बासमती चावल आयात करता है. अब इस प्रोटोकॉल में गैर-बासमती चावल भी शामिल कर लिया गया है. चीन ने आश्वासन दिया कि वह भारत की दवा कंपनियों को उच्च गुणवत्ता वाली औषिधियों के लिए भी बाजार उपलब्ध करा सकता है.

बता दें कि साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी की यह पांचवीं चीन यात्रा है. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी शहर वुहान में 27 और 28 अप्रैल को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लिया था.

0

क्या है शंघाई सहयोग संगठन?

शंघाई सहयोग संगठन यूरेशिया का राजनीतिक आर्थिक, और सैनिक संगठन है. यूरेशिया शब्द यूरोप और एशिया से मिलकर बना है. 15 जून 2001 को चीन में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन या शंघाई सहयोग संगठन का एलान किया गया.

एससीओ में फिलहाल आठ सदस्य हैं जिनमें भारत , कजाखिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान पिछले साल संस्था के सदस्य बने.

शंघाई कोऑपरेशन आर्गनाइजेशन के सदस्य देश आतंकवाद, कट्टरपंथ और अलगाववाद से मिलकर निपटने पर सहमत होते हैं. लेकिन पश्चिम देशों की मीडिया एससीओ का असली मकसद नाटो को जवाब देना मानती है.

ये भी पढ़ें-

PM को जान से मारने की धमकी पर BJP चिंतित, कांग्रेस ने दागे सवाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×