ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM Modi के घर के ऊपर दिखा ड्रोन, दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

PM आवास के ऊपर 3 जुलाई की सुबह नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ता दिखने के बाद हड़कंप मच गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री आवास (PM House) के ऊपर सोमवार, 3 जुलाई सुबह को एक ड्रोन (Drone) उड़ता देखा गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस ने ड्रोन को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया पर अधिकारियों के मुताबिक अभी तक कोई ऐसा ऑबजेक्ट उन्हें नहीं मिल पाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने दिल्ली पुलिस को नो-फ्लाई जोन में ड्रोन देखे जाने के बारे में सतर्क किया. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "हालांकि आस-पास के इलाकों में तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली."

ATC से भी किया संपर्क

नई दिल्ली के पुलिस कमिशनर प्रणव तायल ने कहा कि, "हवाई यातायात नियंत्रण से भी संपर्क किया गया, लेकिन उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली."

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का आवास लोक कल्याण मार्ग पर है. इसके आस-पास का एरिया नो-फ्लाइंग जोन में आता है. किसी शख्स ने सोमवार (3 जुलाई) की सुबह 5 बजे के करीब PM हाउस के ऊपर कुछ उड़ते हुए देखकर पुलिस को कॉल कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×