पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिवाली के दूसरे दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. केदारनाथ धाम में पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां किए कई पुनर्निर्माण कार्यों का लोकार्पण और दूसरे चरण के कार्यों का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा-
उत्तराखंड जितनी ऊंचाई पर है, उससे ज्यादा ऊंचाई हासिल करेगा।. 21वीं शताब्दी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होने वाला है. उत्तराखंड के तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. इसी का नतीजा है कि चारधाम यात्रा आने वाले भक्तों की संख्या लगातार रिकॉर्ड बढ़ रही है. अगर कोरोना नहीं होता तो यह और भी ज्यादा होती
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती, मगर राज्य सरकार जो नए काम कर रही है उससे पलायन रुकेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन पूरी दुनिया ने देखा. भारत का प्राचीन सांस्कृतिक स्वरूप कैसा रहा होगा, आज हम इसकी कल्पना कर सकते हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश में काशी का भी कायाकल्प हो रहा है. विश्वनाथ धाम का कार्य बहुत तेज गति से पूर्णता की तरफ आगे बढ़ रहा है. अब देश अपने लिए बड़े लक्ष्य तय करता है. कठिन समय-सीमाएं निर्धारित करता है, तो कुछ लोग कहते हैं कि इतने कम समय में ये सब कैसे होगा! होगा भी या नहीं होगा! तब मैं कहता हूं कि समय के दायरे में बंधकर भयभीत होना अब भारत को मंजूर नहीं है.
- 01/04
केदारनाथ में PM
(फोटो: क्विंट)
- 02/04
(फोटो: क्विंट)
- 03/04
- 04/04
पीएम मोदी ने कहा -
मैंने जो पुनर्निर्माण का सपना देखा था वो आज पूरा हो रहा है. जो कि सौभाग्य की बात है. इस आदि भूमि पर शाश्वत के साथ आधुनिकता का ये मेल, विकास के ये काम भगवान शंकर की सहज कृपा का ही परिणाम हैं.चारधाम सड़क परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है, चारों धाम हाइवेज से जुड़ रहे हैं. भविष्य में यहां केदारनाथ जी तक श्रद्धालु केबल कार के जरिए आ सकें, इससे जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. यहां पास में ही पवित्र हेमकुंड साहिब जी भी हैं. हेमकुंड साहिब जी के दर्शन आसान हों, इसके लिए वहां भी रोप-वे बनाने की तैयारी है.
उत्तराखंड सरकार की तारीफ की
पीएम ने 2013 की तबाही का जिक्र करते हुए कहा- उस हादसे के बाद यही सोचता था कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा
युवाओं से की पलायन पर क्या बोले PM
पीएम मोदी ने कहा -कहा जाता है कि पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती, अब पानी भी पहाड़ के काम आएगा, जवानी भी पहाड़ के काम आएगी. उत्तराखंड से पलायन को रोकना है,अगला दशक उत्तराखंड का है. यहां पर्यटन को काफी बढ़ने वाला है. यह दशक उत्तराखंड का है. अगले 10 वर्षों में, राज्य में पिछले 100 वर्षों की तुलना में अधिक पर्यटक आएंगें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)