ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमान में शिव की भक्ति में लीन मोदी, कबूस मस्जिद में रखा कदम 

पीएम मोदी ओमान में स्थित 109 साल पुरानी शिव मंदिर जायेंगे. और सुल्तान कबूस शाही मस्जिद का दौरा भी करेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी की चार दिनों की खाड़ी और पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा का आज आखिरी दिन है. अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव में पीएम मोदी ओमान में हैं. सोमवार को पीएम मोदी ओमान की राजधानी मस्कट में स्थित 109 साल पुरानी शिव मंदिर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.

इसके साथ ही पीएम मोदी मस्कट के सुल्तान कबूस शाही मस्जिद का दौरा भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमान के उद्योगपतियों और CEOs से भी मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने कार्यक्रम की शुरुआत बिजनेस मीटिंग के साथ की. जिसमें ओमान के टॉप सीईओ ग्रुप के साथ भी मुलाकात की. इस मौके पर भारत के इकनॉमिक पावर और भारत में निवेश के अवसर पर भी चर्चा हुई.

पीएम मोदी भारत और ओमान के द्विपक्षीय मसलों को लेकर वहां के उप प्रधानमंत्री से भी चर्चा की. पीएम मोदी ने सोमवार को ओमान के उप प्रधानमंत्री सयैद असद बिन तारिक अल सईद से मुलकात की.

109 साल पुराना शिव मंदिर

इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह ओमान का सबसे पुराना मंदिर है. ये मंदिर सुल्तान के महल के निकट सेब हवाई अड्डे से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. 109 साल पहले इस मंदिर का निर्माण गुजरात से आये मर्चेंट समुदाय ने किया था.

पीएम मोदी ओमान में स्थित 109 साल पुरानी शिव मंदिर जायेंगे. और सुल्तान कबूस शाही मस्जिद का दौरा भी करेंगे.
ओमान का सबसे पुराना मंदिर.
(फोटो: http://hindutemplesom.com/shri-shiva-temple/)

साल 1999 में मंदिर को बड़े पैमाने पर रिकंस्ट्रक्शन किया गया था. वहीं इससे पहले अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने दुबई के ओपेरा हाउस से आबू धाबी में बनने जा रहे मंदिर का शिलान्यास किया.

भारत से कबूस मस्जिद का नाता

बता दें कि 1992 सुल्तान कबूस शाही मस्जिद को बनाने की तैयारी शुरू हुई थी. जो कि 2001 में बनकर तैयार हो गई. बताया जाता है कि मस्कट के सुल्तान कबूस ने अपने शासन के 30 साल पूरे होने की खुशी में ये मस्जिद अपनी जनता को तोहफे के तौर पर दी थी.

इस मस्जिद का भारतीय रिश्ता ये है कि करीब 9 साल में बनकर तैयार हुई इस मस्जिद को बनाने में 3 लाख टन भारतीय सैंडस्टोन का इस्तेमाल हुआ है.

पीएम मोदी ओमान में स्थित 109 साल पुरानी शिव मंदिर जायेंगे. और सुल्तान कबूस शाही मस्जिद का दौरा भी करेंगे.
सुलतान कबूस शाही मस्जिद, ओमान.
(फोटो: in.pinterest.com)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है आज का पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • पीएम मोदी मस्कट में इंडिया-ओमान बिज़नेस मीट में हिस्सा लेंगे
  • पीएम मोदी ओमान के अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों के उपप्रधानमंत्री एचएच सैयद असद बिन तारीक अल सैद से मुलाकात करेंगे
  • मोदी दूसरे उपप्रधानमंत्री एचएच सैयद फहद बिन महमूद अल सैद से मुलाकात करेंगे
  • पीएम मस्कट के शिव मंदिर के दर्शन करेंगे
  • पीएम मोदी मस्कट में स्थित सुल्तान कबूस मस्जिद जाएंगे
  • पीएम मोदी मस्कट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे

ओमान के साथ आठ समझौतों पर हस्ताक्षर

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमान के सुल्तान कबूस से मुलाकात की. से कई विषयों पर चर्चा की और इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इस दौरान व्यापार और निवेश, ऊर्जा ,रक्षा, सुरक्षा ,खाद्य सुरक्षा तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई.

UPA सरकार पर निशाना

पीएम मोदी ने मस्कट के सुल्तान कबूस स्टेडियम में भारतीय समुदाय के करीब 20 हजार लोगों को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने बैट्री कार से खड़े होकर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया और लोगों का अभिवादन किया साथ ही.

इसके बाद पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद से मुलाकात भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यही नहीं पीएम ने अपने भाषण में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. और यूपीए सरकार पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में घोटालों की लंबी फेहरिस्त के कारण भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है. हमने अपनी कड़ी मेहनत से उस छवि को बदला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×