ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम नरेंद्र मोदी ने की ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ की शुरुआत

समिट का मकसद दक्षिण एशियाई देशों के लिए राज्य को भारत का एक्सप्रेस-वे बनाना है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘द एडवांटेज असम: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018' का उद्घाटन किया. समिट का मकसद कारोबारियों को असम में पैसा निवेश करने के लिए आमंत्रित करना है. 3 और 4 फरवरी को होने वाले इस समिट में असम में मौजूद निर्यात और निर्माण के अवसरों को दिखाना है.

समिट में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये इस बारे में जानकारी दी.

अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा:

एडवांटेज असम समिट बिजली, कृषि और फूड प्रोसेसिंग, आईटी, परिवहन, पेट्रोकेमिकल्स, दवा, टेक्सटाइल, हेंडिक्राफ्ट और टूरिज्म जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों पर फोकस करेगा. ये समिट असम के युवाओं की महत्वाकांक्षाएं पूरे करने की दिशा में काम करेगा 
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

समिट में देश के कई बड़े कारोबारियों के अलावा भूटान के पीएम शेरिंग तोब्गे भी हिस्सा ले रहे हैं.

असम सरकार यह समिट फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की मदद से कर रही है। इसका मकसद साउथ एशियाई देशों के लिए राज्य को भारत का एक्सप्रेस-वे बनाना है। राज्य में कृषि, फूड प्रोसेसिंग, ऑर्गनिक फार्मिंग, बांस, हैंडिक्राफ्ट, कपड़ा और वॉटर ट्रांसपोर्टेशन जैसे क्षेत्रों की पहचान की गई है।

सुनिये समिट को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×