पीएम मोदी (PM Modi) ने 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह यूपी की प्रगति का एक्सप्रेसवे है और यह राज्य को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा.
एक्सप्रेसवे पर उतरा पीएम का विमान
पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस से पहुंचे, जिसने एक्सप्रेसवे पर ही लैंडिंग की. पीएम ने एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद कहा, ''यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश को तेज गति से बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा. यह यूपी की प्रगति का एक्सप्रेसवे है. यह नए यूपी के निर्माण का एक्सप्रेस-वे है. यह यूपी की मज़बूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेसवे है.''
पूरी दुनिया में जिस किसी को भी उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य पर, उत्तर प्रदेश के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह है वो आज सुल्तानपुर में आकर उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य देख सकता है. 3-4 साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा हैपूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में पीएम मोदी
विपक्ष पर तंज
कार्यक्रम के दौरान पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था, जहां उनका घर था. लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है.''
पीएम ने कहा कि मुझे मालूम था कि पिछली सरकार में जिस तरह यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही थी, विकास में भेदभाव किया जा रहा थी, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा जा रहा है, यूपी के लोग ऐसा करने वाली सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे.
22,500 करोड़ रुपये में बना यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ेगा. साथ ही इसके बनने से अब पूर्वी यूपी से दिल्ली और पश्चिमी यूपी पहुंचना ज्यादा आसान हो गया है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले से गुजरेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)