ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने मन की बात में ऑक्सीजन की किल्लत पर कुछ खास नहीं बोला

जमीनी सच्चाई के उलट, कार्यक्रम में एक डॉक्टर ने दावा किया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश में कोविड के बढ़ते मामलों को चिंताजनक तो बताया, और डॉक्टरों से भी बात की, लेकिन देश में ऑक्सीजन की किल्लत पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“देश ने कोविड की पहली वेव का सफलतापूर्वक मुकाबला किया था, लेकिन इस तूफान ने देश को झकझोर दिया.”
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकारें और केंद्र सरकार पूरी शक्ति के साथ अपना दायित्व निभाने की कोशिश कर रही हैं.

ऑक्सीजन की किल्लत पर चुप्पी

देशभर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट सरकार को फटकार लगा रही है, लेकिन पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में इसपर कुछ नहीं कहा. पीएम का पूरा रेडियो कार्यक्रम कोरोना पर आधारित था और उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोविड रीकवर्ड मरीजों से भी बात की, लेकिन देश इस समय जिस परेशानी से गुजर रहा है, उसपर वो चुप रहे.

“महंगी दवाई के पीछे दौड़ने की जरूरत नहीं है, अपने पास इलाज चालू है, ऑक्सीजन है, वेंटिलेटर की भी सुविधा है. सब कुछ है और कभी ये दवाई अगर मिल जाती है तो योग्य लोगों में ही देनी चाहिए.”
डॉ शशांक, डॉ शशांक, इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन्स के पूर्व डीन

मन की बात कार्यक्रम में मुंबई के डॉक्टर शशांक ने कहा भारत का रिकवरी रेट अच्छा है और यूरोप-अमेरिका से तुलना की जाए, तो देखा जाएगा कि हमारे ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से मरीज ठीक हो रहे हैं. डॉक्टर ने कहा कि भारत के पास दुनिया का सबसे बेस्ट ट्रीटमेंट अवेलेबल है.

“मुफ्त वैक्सीन का कार्यक्रम चलता रहेगा”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन का कार्यक्रम पहले की तरह चलता रहेगा. पीएम ने कहा, "मेरा राज्यों से आग्रह है कि वो भारत सरकार के इस मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं."

कई फ्रंटलाइन वर्कर्स से पीएम ने की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में, डॉक्टर नर्स और एंबुलेंस ड्राइवर जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स से भी बात की. पीएम ने श्रीनगर के डॉक्टर नावीद नजीर शाह, रायपुर की बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नर्स भावना ध्रुव, बेंगलुरु के केसी जनरल अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुरेखा से भी बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में रोज बन रहे कोरोना के रिकॉर्ड

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3.49 लाख नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1.69 करोड़ हो गई है. वहीं, देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 26.82 लाख हो गई है और 1.92 लाख लोगों की अब तक मौत हो गई है.

देश में पिछले करीब 15 दिनों से कोविड के रोजाना लाखों केस आ रहे हैं, जिसके बाद अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×