नई मोदी कैबनेट में मंत्रालयों का बंटवारा हो चुका है. पीएम मोदी के बाद अमित शाह सबसे शक्तिशाली मंत्री होंगे. उन्हें गृहमंत्री बनाया गया है. वहीं निर्मला सीतारमण को अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्रालय सौंपा गया है. राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी समेत उनके मंत्रिमंडल को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कुल 24 केंद्रीय मंत्री, 24 राज्य मंत्री और 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों ने शपथ ली. नरेंद्र मोदी को मिलाकर कुल 58 पद पर शपथ ली गई है.
Modi cabinet with names and detailed portfolios Live updates in Hindi
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में क्या फैसले हुए?
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का दायरा बढ़ा. अब सभी किसानों को मिलेगा योजना का लाभ.
- साढ़े 14 करोड़ किसानों को मिलेगा योजना का लाभ. योजना पर 87 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का लाभ 13 करोड़ किसानों को मिलेगा. पहले चरण में ये योजना पांच करोड़ किसानों तक पहुंचेगी.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए 18-40 साल तक की उम्र के किसान आवेदन कर सकेंगे.
- इस योजना में जो लोग शामिल होंगे उन्हें 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद 3 हजार रुपया महीना पेंशन मिलेगी.
- इस योजना में दस हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
- किसान जितना अंशदान देगा, उतना ही अंशदान सरकार देगी.
- पशुओं को रोग से बचाने के लिए वैक्सीनेशन होगा. पशुओं की वैक्सीनेशन के लिए पूरा पैसा केंद्र सरकार देगी.
- 30 करोड़ गाय, भैंस, बैल और 20 करोड़ बकरी, भेड़ और एक करोड़ से ज्यादा सुअरों का वैक्सीनेशन होगा.
- पशुओं का वैक्सीनेशन मुफ्त होगा.
- छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन स्कीम. 5 करोड़ से ज्यादा छोटे व्यापारियों को इस स्कीम में शामिल कराने का लक्ष्य. हितग्राही के बराबर अंशदान देगी सरकार.
- 17 जून से 26 जुलाई तक 40 दिन तक चलेगा संसद का सत्र
- 20 जून को संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण
मोदी कैबिनेट का पहला फैसला,शहीदों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल में पहला फैसला स्कॉलरशिप को लेकर किया है. पहले फैसले में नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव करते हुए पीएम मोदी ने आतंकी, माओवादी हमलों में शहीद जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला लिया है.
पीएम मोदी ने स्कॉलरशिप के तहत लड़कों को मिलने वाली राशि को 2000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है. वहीं लड़कियों को मिलने वाली 2250 रुपये प्रतिमाह की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.