2019 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में आज एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है. बिहार में एनडीए की ओर से आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संकल्प रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान एक साथ मंच पर मौजूद हैं. बिहार में ये पहला मौका है जब एनडीए के ये तीनों दिग्गज एक साथ किसी रैली को शामिल हुए हैं. हालांकि इससे पहले सरकारी कार्यक्रमों में ये तीनों नेता देखे गए हैं.
"वो कहते हैं मोदी को हटाओ, मैं कहता हूं आतंकवाद हटाओ"
पीएम मोदी ने कहा, “आज चीजों को समझने की कोशिश कीजिए. वे कहते हैं- आओ मिलकर मोदी को खत्म करें और मोदी कहता है, आओ मिलकर आतंकवाद को खत्म करें. वो कहते है आओ मिलकर मोदी को खत्म करें, मैं कहता हूं आओ मिलकर भ्रष्टाचार और बेईमानी को खत्म करें. मैं भारत को विश्व में ऊपर पहुंचाने के लिए दिनरात काम कर रहा हूं और वे मुझे ही हटाने के लिए काम कर रहे हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला
पीएम मोदी ने कहा,
हमारी सेना जब देश के अंदर और सीमापार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसा काम कर रहे हैं, जिससे पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर तालियां बज रही हैं. जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की जरूरत थी, उसी वक्त 21 विपक्षी पार्टियां निंदा प्रस्ताव पास कर रही थीं. अब इन्हीं दलों के नेता हमारे वीर जवानों ने जो पराक्रम दिखाया उस पर संदेह कर रहे हैं. इससे देश को नुकसान हो रहा है. देश की सुरक्षा को लेकर जो कांग्रेस का रवैया था वो देश देख चुका है. अब भारत अपने वीर जवानों के बलिदान पर चुप नही रहता, चुन चुनकर बदला लेता है.
मोदी बोले, चौकीदार चौकन्ना है
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “जो गरीबों का छीनकर अपनी दुकान चला रहे थे, वे चौकीदार से परेशान हैं. इसीलिए चौकीदार को गाली देने की साजिश चल रही है. आप यकीन रखिए, आपका चौकीदार हर तरीके से चौकन्ना है.”
पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन को एकबार फिर कहा महामिलावट
पीएम मोदी ने कहा, “अगर देश में महामिलावट की सरकार होती तो ना ही गरीबों के लिए काम होता, ना ही विकास होता. इनकी प्रवृति अपना विकास करने की है. 'महा मिलावट' के घटक सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जीते हैं, उन्हें देश कोई कोई परवाह नहीं ”
बिहार के लिए पीएम मोदी की बातें
- उद्योगों के साथ-साथ हमारे अन्नदाताओं के लिए भी देश के इतिहास की सबसे बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि आज जमीन पर उतर गई है. इस योजना के तहत बिहार के डेढ़ करोड़ से अधिक छोटे किसानों समेत देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को होगा.
- रेलवे की पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, उनका बिजलीकरण हो रहा है.
- पटना रेलवे जंक्शन को नए रंग-रूप में आप सभी देख ही रहे हैं.
- यहां गांव और शहरों की सड़कों को, यहां के नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण हुआ है.
- जो पुराने पुल हैं उनको सुधारा जा रहा है, नए फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा है.
- NDA की सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो.
- बिहार ने विकास की जिस रफ्तार को पकड़ा है, वो और गति पकड़े इसके लिए केंद्र की NDA सरकार ने निरंतर प्रयास किया है. कुछ दिन पहले ही बरौनी में 30 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात बिहार को दी गई थी. ये बिहार के विकास के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की एक झलक भर थी.