ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा पर चर्चा: ‘अपनी अधूरी इच्छाएं बच्चों पर न थोपें पैरेंट्स’

पीएम मोदी तनाव-रहित एग्जाम और इससे संबंधित पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए देश भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से तनाव-रहित एग्जाम और इससे संबंधित पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं.

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का रेडियो और टीवी पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है. देशभर में डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स (डीआईओएस) ने सभी बोर्ड के प्रिंसिपल्स से स्कूलों में स्टूडेंट्स को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम को लाइव दिखाने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बच्चों को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सिखाएं पैरेंट्स'

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "टेक्नोलॉजी माता-पिता और बच्चों को जोड़ने में सहायक हो सकती है. पैरेंट्स को धीरे-धीरे बच्चों को सही तरीके से तकनीक का इस्तेमाल करना सिखाना चाहिए, फिर बच्चे प्ले ग्राउंड के लिए प्लेस्टेशन छोड़ देंगे. हमारी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग जरूर किया जाना चाहिए."

अपनी अधूरी इच्छाएं बच्चों पर न थोपें पैरेंट्स

'परीक्षा पे चर्चा 2.0' के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो माता-पिता अपने बच्चों पर अपनी अधूरी इच्छाएं थोपने की कोशिश करते हैं, वे नाकामयाब होते हैं. उन्हें अपने बच्चों की क्षमता को पहचानने की कोशिश करनी चाहिए.

0

सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

भारत सरकार की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, "साल का वह समय फिर आ गया है जब हमारे कई युवा मित्र बोर्ड और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेंगे. इस साल 29 जनवरी को प्रधानमंत्री फिर से विभिन्न वर्गो के छात्रों, शिक्षकों और छात्रों के परिजनों से संवाद करेंगे."

ParikshaPeCharcha कार्यक्रम में चुनिंदा छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी से पढ़ाई और एग्जाम से संबंधित सवाल पूछने की इजाजत होगी.  

सोमवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर ऐलान किया, ‘‘प्रिय स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स. मैं कल सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा' 2.0 कार्यक्रम में अपके साथ तनाव रहित परीक्षा के बारे में चर्चा करूंगा.''

स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स से इसमें शामिल होने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि यह टेक्नोलॉजी की ताकत का नतीज है कि परीक्षा पे चर्चा को देशभर में स्कूलों एवं कालेजों में देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यह बोर्ड एग्जाम के लिये कड़ी मेहनत कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने करने का शानदार मौका है. इस बार विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं. इस बार अन्य देशों के छात्र भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

कहां होगा लाइव टेलीकास्ट

‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया के अलावा ऑल इंडिया रेडियो, माईगवरमेंट वेबसाइट, और नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर होगा.

बता दें कि मोदी ने छात्रों के साथ अपना पहला ऐसा संवाद पिछले साल फरवरी में किया था. तब उन्होंने छात्रों को परीक्षा के तनाव से लड़ने में सहायक एक किताब 'एग्जाम वॉरियर' रिलीज की थी.

ये भी पढ़ें - बोर्ड एग्जाम की टेंशन से यूं निपट सकते हैं बच्चे और पैरेंट्स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×