ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां बोली,बेटा खेलता है गेम तो PM मोदी ने पूछा-ये PUBG वाला है क्या

ऑनलाइन गेम PUBG के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बखूबी जानते हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में युवाओं को अपना दीवाना बना चुके ऑनलाइन गेम PUBG के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बखूबी जानते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पीएम ने खुद इस गेम का नाम लिया है.

मंगलवार को परीक्षा पर चर्चा इवेंट में पीएम मोदी ने उन माओं के सवालों का जवाब दिया जो अपने बच्चों के PUBG गेम में समय बर्बाद करने से परेशान हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी ने बच्चों और माता-पिता के एक इवेंट परीक्षा पर चर्चा को संबोधित किया

इस इवेंट में एक मां ने अपने बेटे के ऑनलाइन गेम के एडिक्शन को लेकर पीएम से सवाल किया. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा, "ये पबजी वाला है क्या? या तो फ्रंटलाइन वाला होगा."

पीएम ने आगे कहा, "ये समस्या भी है, समाधान भी है. हम ये चाहें कि हमारे बच्चे टेक्नोलॉजी से दूर चले जाएं, फिर तो वो एक प्रकार से अपने सारी जिंदगी से पीछे जाना शुरू हो जाएंगे."

उन्होंने आगे कहा, " टेक्नोलॉजी उसको रोबोट बना रही है क्या? या इंसान बना रही है? अगर मां-बाप थोड़ी रूचि लें, तो बच्चे को लगेगा कि मां-बाप उसकी मदद करेंगे."

0

PUBG के बारे में जानते हैं पीएम

पबजी जैसे ऑनलाइन गेम पर पीएम मोदी की नॉलेज देखकर ट्विटर भी हैरान रह गया. ट्विटर यूजर्स ने पीएम के जवाब पर कई मजेदार रिएक्शन्स दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है PUBG गेम?

ऑनलाइन गेम PUBG के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बखूबी जानते हैं.

पबजी, यानी कि PlayerUnknown's Battlegrounds एक ऑनलाइन गेम है. इस गेम में 100 लोगों तक प्लेअर्स को एक आइलैंड पर उतारा जाता है. उन्हें बंदूक और दूसरे प्लेअर्स को मारकर खुद पूरे गेम में सरवाइव करना होता है.

जो गेम में अंत तक बचता है, उसे इनाम के रूप में वर्चुअल चिकन डिनर मिलता है.

इस गेम की लोकप्रियता पूरी दुनिया में काफी है. हाल ही में गुजरात में इस गेम को बैन भी कर दिया गया था. स्कूली बच्चे इस गेम के खासतौर से आदी हो गए हैं. इसलिए कई जगहों पर बच्चों की भलाई के लिए इस गेम को बैन करने की मांग की गई थी. इंडिया में इसका एडिक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×