प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार (26 जुलाई) को दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) परिसर का उद्घाटन किया. उन्होंने कॉम्प्लेक्स के निर्माण में शामिल मजदूरों से भी बात की और उन्हें सम्मानित किया.
PM मोदी ने कार्यक्रम में क्या कहा?
100 साल पहले जब भारत आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तीसरा दशक बहुत महत्वपूर्ण था. उसी प्रकार इस शताब्दी का तीसरा दशक भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
मैं भारतवासियों से कहना चाहता हूं, 2024 के बाद देश की प्रगति की गति और तेज होगी. आप अपने सभी सपने साकार होते देखेंगे.
मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में खड़ा होगा. और ये मोदी की गारंटी है.
मेरे पहले कार्यकाल में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 10वें स्थान पर था. मेरे दूसरे कार्यकाल में, यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इस ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर, मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष तीन में होगी.
भारत मंडपम पर हर भारतीय को गर्व है. यह भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक है और नए भारत का प्रतिबिंब है.
भारत गरीबी को दूर कर सकता है और इसके पीछे की धारणा नीति आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि पांच साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं. अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों का कहना है कि भारत में अत्यधिक गरीबी खत्म होने के कगार पर है.
PM ने जारी किया स्मारक टिकट और सिक्का
पीएम नरेंद्र मोदी ने IECC कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान स्मारक टिकट और सिक्के जारी किए. प्रगति मैदान में पुनर्विकसित IECC कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ड्रोन भी उड़ाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)