ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुद्ध पूर्णिमा पर बोले पीएम- देश संकट से निकलने की कोशिश कर रहा है

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम कोरोना वार्रियर्स को सलाम करते हुए कहा कि इस वक्त दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही है. संकट के समय में सबको एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है. आपको अपने और दूसरों की रक्षा करनी हैं.

कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान जताने के लिए गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जा गया. इस कार्यक्रम में दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ये सब बातें कहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने कहा-

कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में हमें विश्वास है कि जल्द ही इस संकट से बाहर निकल जाएंगे. हम सब इस संकट से उबरने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं, भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर देश के लोग काम कर रहे हैं. हमारा देश सबके साथ खड़ा है. आज आप भी देख रहे हैं कि भारत निस्वार्थ भाव से,बिना किसी भेद के अपने यहां भी और पूरे विश्व में कहीं भी संकट में घिरे व्यक्ति के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत बिना स्वार्थ के साथ इस वक्त दुनिया के साथ खड़ा है, हमें अपने साथ-साथ अपने परिवार, आसपास की सुरक्षा करनी होगी. संकट के समय में हर किसी की मदद करना ही सबका धर्म है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अपनी-अपनी तरह से लोगों की सेवा कर रहा है. फिर चाहे सड़क पर लोगों को कानून का शासन करवाना हो या बीमार का इलाज करना हो, हर कोई अपनी ओर से सेवा कर रहा है.

बता दें कि इस वक्त देश में लॉकडाउन है और लोग अपने घरों मे ही रहे हैं. ऐसे वक्त पर पुलिस और डॉक्टर ही हर मोर्चे पर खड़े होकर लोगों को संभाल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज दुनिया बदल गयी है, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश नही बदला है. उन्होंने कहा कि बुद्ध किसी एक परिस्थिति तक सीमित नहीं हैं, वह हर किसी को मानवता के तहत मदद करने का संदेश देते हैं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बिहार के मजदूरों को जबरन रोकना- बड़ी गहरी है ये साजिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×