ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने जम्मू-कश्मीर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस साल भी दिवाली (Diwali) जवानों के साथ मनाएंगे. पीएम इस बार जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशरा सेक्टर में सीमा के पास जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह दूसरी बार है जब दिवाली पर पीएम राजौरी में जवानों के साथ होंगे. पीएम के दौरे के पहले सेना प्रमुख एमएम नरवणे 3 नवंबर यानी बधुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया है.

पीएम का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब राजौरी और पुंछ के जंगलों में पिछले 24 दिनों से आतंकियों से मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक सेना के 9 जवान शहीद हो चुके हैं.

पिछले 3 हफ्ते में इस इलाके में 11 जवानों की शहादत हुई है. ऐसे में जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम का दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×