ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार के 3 साल: असम से मोदी ‘फेस्ट’ की शुरुआत

पीएम मोदी ने दिया नया नारा- साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है...

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज से 3 साल पहले नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, प्रधानमंत्री के तौर पर कामकाज संभालने के 3 साल पूरे होने के मौके पर आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं. मोदी असम में देश के सबसे लंबे पुल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें वह अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल और उपलब्धियों का लेखा- जोखा पेश करेंगे.

मैं कल असम में रहूंगा और कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा. मैं असम की जनता से बातचीत करने के इस अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ढोल-सादिया पुल का करेंगे उद्धाटन

असम के तिनसुकिया में प्रधानमंत्री 9.15 किलोमीटर लंबे ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन करेंगे जिससे असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच यात्रा का समय 6 घंटे से कम होकर 1 घंटा रह जाएगा.

इस पुल के बनने से असम के राष्ट्रीय राजमार्ग-37 में रूपाई और अरुणाचल प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 में मेका/रोईंग के बीच 165 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.

अबतक नाव ही थी सहारा!

अभी तक ब्रह्मपुत्र को पार करने के लिए सिर्फ दिन के समय नाव से ही आना-जाना किया जा सकता था. बाढ़ के दौरान यह भी मुमकिन नहीं होता था.

शुक्रवार को इस पुल का उद्घाटन होने के बाद ऊपरी असम और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग के लिए 24x7 संपर्क सुनिश्चित हो जाएगा. इससे प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल में 10 लाख रुपये तक की बचत होगी.

इसके साथ ही पीएम एम्स और कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे.

असम पहुंचने से पहले ही पीएम ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल को उनकी सरकार के एक साल पूरा होने पर बधाई भी दी.

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को भारी बहुमत हासिल हुई थी और नरेंद्र मोदी ने 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×