ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM Modi आज करेंगे 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन, क्या है सेंट्रल विस्टा में खास

इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे पीएम मोदी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 8 सितंबर को पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista) के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का रीडेवलपमेंट किया गया है. राजपथ का नाम अब बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर दिया गया है, पीएम मोदी शाम 7 बजे कर्तव्य पथ (Kartavya Path) का उद्घाटन करेंगे.

साथ ही इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत, नया संसद भवन, प्रधानमंत्री का नया आवास, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), उपराष्ट्रपति एनक्लेव और विजय चौक से इंडिया गेट के बीच तीन किलोमीटर के राजपथ जोकि अब कर्तव्य पथ है उसे नया रूप दिया गया है.

सेंट्रल विस्टा में राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, संसद भवन, निर्माण भवन, रक्षा भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रीय अभिलेखागार, बीकानेर हाउस, हैदराबाद हाउस समेत कई सरकारी इमारतें हैं.

इससे पहले कर्तव्यपथ का नाम Kingsway था, जिसे आजादी के बाद राजपथ कहा गया और फिर अब इसका नाम बदलकर कर्तव्यपथ किया जा रहा है.

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला है. इसके पुनर्विकास पर काम फरवरी 2021 में शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाना था. हालांकि, कुछ देरी के बाद, अब इसका इसका उद्घाटन किया जाना है. फिलहाल, कुछ हिस्से को ही अभी आम लोगों के लिए खोला जाएगा, बाकी के हिस्से में अभी काम चल रहा है. सेंट्रल विस्टा प्लान की घोषणा सितंबर 2019 में की गई थी. 10 दिसंबर 2020 को PM नरेंद्र मोदी ने इसकी नींव रखी थी.

देखें सेंट्रल विस्टा का खास वीडियो

क्या है आज का कार्यक्रम

  • 7 PM - पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.

  • 7:13 - वह इंडिया गेट और फाउंटेन के आसपास स्टेप्ड प्लाजा पहुंचेंगे.

  • 7:17 - प्रधानमंत्री स्टेप्ड गार्डन में एनडीएमसी के बच्चों के साथ प्रदर्शन देखेंगे

  • 7:25 - 'श्रमजीवी' से भी बातचीत करेंगे.

  • 7:30 PM - कर्तव्यपथ का उद्घाटन

  • 7:40 PM - मंच पर पहुंचेंगे पीएम

  • 8:05 PM - पीएम मोदी का संबोधन

क्या है सेंट्रल विस्टा में खास

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को पूरा करने में 20 हजार करोड़ रुपए लग रहे हैं. इसे डिजाइन किया है डॉक्टर बिमल पटेल ने. इंडियागेट के आसपास करीब 16 किलोमीटर के वॉकवे बना है जिससे रेड ग्रेनाइट से तैयार किया गया है. साथ ही इंडियागेट के आसपास नहर पर 16 पुल बनाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×