ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी आज किसान योजना को करेंगे लॉन्च, कुंभ में भी करेंगे शिरकत 

पीएम मोदी रविवार को गोरखपुर में रैली के बाद प्रयागराज कुंभ पहुंचेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज कुंभ जाएंगे. वहां पहुंचकर वह संगम में डुबकी भी लगाएंगे. कुंभ में वह 'स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 'स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार' अवॉर्ड भी प्रदान करेंगे.

साथ ही पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की शुरुआत करेंगे. इसके तहत प्रधानमंत्री 2000 रुपए की पहली किश्त देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में जारी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पीएम का रविवार का कार्यक्रम?

पीएम मोदी गोरखपुर में आयोजित रैली को संबोधित करने के बाद हैलीकॉप्टर से सीधे प्रयागराज कुंभ पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री कुंभ में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह अक्षय वट के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा मोदी संगम में स्नान भी करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली वापस चले जाएंगे.

बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को गोरखपुर से किसान निधि योजना की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम करीब 903 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ कुल 9,325 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ को लेकर ये बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि कुंभ मेले में अब आस्था, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक चेतना के साथ-साथ आधुनिकता और प्रौद्योगिकी को भी जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भारत को उसकी आधुनिकता और उसकी समृद्ध विरासत, दोनों के लिए जानेगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई जब तक वास्तव में कुंभ मेला नहीं जाता, वह इसकी पूरी तरह सराहना नहीं कर सकता कि यह कितनी बड़ी विरासत है. पीएम मोदी ने कहा, ''कुंभ जितना समाज सुधार से संबंधित है उतना ही आध्यात्मिकता से भी जुड़ा है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×