ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैक हुआ PM मोदी का ट्विटर अकाउंट, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी के पर्सनल ट्विटर अकाउंट को कुछ देर बाद ही रीस्टोर कर लिया गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का पर्सनल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. हालांकि, कुछ देर बाद उसे वापस रीस्टोर कर लिया गया. इस दौरान हैकर्स ने पीएम मोदी के अकाउंट से बिटकॉइन को लेकर एक स्कैम लिंक शेयर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ऑफिस की तरफ से 12 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे ट्वीट कर जानकारी दी गई, "पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से कुछ देर के लिए समझौता किया गया. मामले की जानकारी ट्विटर को दी गई और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है. इस दौरान शेयर किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाना चाहिए."

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जो पीएम के पर्सनल अकाउंट से किए गए. स्क्रीनशॉट के मुताबिक, पीएम मोदी के @narendramodi अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा था, "भारत ने लीगल टेंडर के रूप में बिटकॉइन को स्वीकार कर लिया है. सरकार ने आधिकारिक तौर पर 500 BTC खरीदे हैं और उन्हें देश के सभी निवासियों को वितरित कर रहे हैं." इसके साथ ही ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ट्वीट को अब हटा लिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहे हैं.

ट्विटर पर लोगों ने किया रिएक्ट

इससे पहले, सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल ऐप से जुड़े ट्विटर अकाउंट को एक ग्रुप ने हैक कर लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×