ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

लालकिले से PM मोदी की हुंकार- देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह 7:30 बजे लालकिले पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आजादी की 70वीं सालगिरह पर हर किसी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर टिकी हुई हैं. लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के मुख्‍य अंश इस तरह हैं:

स्नैपशॉट
  • पहाड़ों पर आतंकवाद फैलाया जा रहा है. देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा.
  • ‘गरीबी से आजादी’ से बड़ी और कोई आजादी नहीं हो सकती.
  • जब पेशावर में आतंकी हमला हुआ, हमारे देश के लोगों की आंखों में आंसू थे.
  • बलूचिस्‍तान, गिलगित और पाक अधिकृत कश्‍मीर के लोगों ने मेरे प्रति आभार जताया है,
  • मैं उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त करता हूं.
  • भारत में विविध प्रकार के रंग और सपने हैं. हिंसा और अत्‍याचार के लिए देश में कोई जगह नहीं है.
  • नेताजी की फाइलों को सार्वजनिक करने से टाला जा रहा था, पर हमने इसे सार्वजनिक किया.
  • हर टालने वालों में नहीं, टकराने वालों में से हैं. हमने ‘वन रैंक, वन पेंशन योजना’ को लागू किया.
  • हमने कौशल विकास को मिशन बनाया. देश में सबसे ज्‍यादा गाड़ि‍यों का उत्‍पादन हो रहा है.
  • किसान अब ऑनलाइन माल बेच सकेगा, पास की मंडी में बेचने की मजबूरी नहीं.
  • हमने मैटरनिटी लीव बढ़ाकर 26 हफ्ते की.
  • मुद्रा योजना का लाभ 3.5 करोड़ लोगों ने उठाया.
  • हमने स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी से देश का खजाना भरा.
  • सभी ने देश की प्रगति को सराहा है. हमने दूसरे देशों को जीडीपी में काफी पीछे छोड़ दिया है.
  • जीएसटी पर सभी दल अभिनंदन के अधिकारी हैं.
  • ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ योजना में हमें सामाजिक सहयोग की जरूरत है.
  • 2 साल में सूखे की वजह से दाल के उत्‍पादन में कमी आई.
  • महंगाई दर 4 फीसदी लाने पर आरबीआई से समझौता किया.
  • इस बार किसानों ने दाल की बुआई डेढ़ गुना कर दी है. हम इस बारे में किसानों को प्रोत्‍साहित कर रहे हैं.
  • किसान से बढ़कर किसी का हाथ पवित्र नहीं.
  • मैं गरीब की थाली महंगी नहीं होने दूंगा.
  • किसानों की इनकम डबल करना हमारा लक्ष्‍य है.
8:04 AM , 15 Aug

आम लोगों के जीवन में बदलाव लाना है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आम लोगों के जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि वे इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि 70 करोड़ लोगों को आधार कार्ड सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा गया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में कई कानूनों की प्रासंगिकता नहीं रह गई है. ऐसे 1700 कानूनों को हमें खत्‍म करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:58 AM , 15 Aug

तकनीक के माध्‍यम से आया बड़ा बदलाव

पीएम मोदी ने कहा कि आज के दौर में तकनीक के माध्‍यम से कई सुविधाएं बढ़ी हैं. अस्‍पतालों में ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो चुका है. इंटरनेट से पहले से कहीं ज्‍यादा टिकट तेजी से कट रहे हैं. साथ ही लोगों को रिफंड की बहुत आसानी से मिल रहा है.

7:58 AM , 15 Aug

पीएम मोदी इस वक्‍त लालकिले की प्राचीर से राष्‍ट्र को संबोध‍ित कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हम सभी को जिम्‍मेदारियां निभाने से ही सुराज हासिल होगा.

7:58 AM , 15 Aug

आजादी की 70वीं सालगिरह पर देशभर में जश्‍न मनाया जा रहा है. जगह-जगह समारोह का आयोजन करके तिरंगे झंडे फहराए जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह 7:30 बजे लालकिले पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 15 Aug 2016, 7:58 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×