ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोच्चि मेट्रो: उद्घाटन के बाद पीएम ने मेट्रोमैन के साथ सफर भी किया

पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वाले लोगों की लिस्ट में पहले ई. श्रीधरन का नाम नहीं था.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल की पहली मेट्रो ट्रेन का किया उद्घाटन. इस मौके पर उनके साथ मेट्रो मैन के नाम से जाने जाने वाले ई. श्रीधरन और केरल के सीएम पिनरई विजयन भी मौजूद रहे.

कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन हुए पीएम ने के बाद लोगों को संबोधित किया

पीएम मोदी के साथ सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री वेंकैया नायडू और केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम भी मौजूद हैं.

उद्धाटन के बाद पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो की सवारी भी की.

यह देश की पहली मेट्रो है जिसमें कम्युनिकेशन आधारित ट्रेन कंट्रोल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होगा. इसका मकसद क्षेत्रीय संपर्क में सुधार लाने और कोच्चि में ट्रैफिक की भीड़भाड़ कम करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ई. श्रीधरन को लेकर हुआ था विवाद

पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वाले लोगों की लिस्ट में पहले ई. श्रीधरन का नाम नहीं था और ना ही उन्हें वीआईपी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था, जिस वजह से विवाद खड़ा हो गया था.

इस मामले पर विवाद बढ़ता देख ई श्रीधरन का नाम वीआईपी गेस्ट की लिस्ट में शामिल कर लिया गया.

कोच्चि मेट्रो के निर्माण का कार्य 2013 में शुरू हुआ था. इस परियोजना के लिए कुल 5,180 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान रखा गया था.

उद्घाटन समारोह जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 10:30 बजे हुआ. इसके साथ ही, मेट्रो का आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. 13 किलोमीटर लंबे मेट्रो के पहले फेज में यात्री पलरिवट्टम से अलुवा तक का सफर तय कर सकेंगे. इस दौरान मेट्रो 11 स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×