पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर देश के लिए उनके योगदान को याद किया. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. हम देश के लिए किये गये उनके प्रयासों को याद करते हैं.''
आज राजीव गांधी की 74वीं जयंती है.
प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी राजीव गांधी के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
राहुल गांधी ने साझा किया अपने पिता के साथ बिताया वक्त
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 74वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे, जिन्होंने वीर भूमि में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "उनके पिता दयालु, सौम्य और प्यार करने वाले शख्स थे, जिनके असामयिक निधन ने मेरे जीवन में एक खालीपन छोड़ दिया है."
राहुल ने लिखा, "मुझे साथ बिताया गया वो वक्त याद है और वे जन्मदिन भी, जिनका हमने साथ में जश्न मनाया. वह बहुत याद आते हैं लेकिन उनकी यादें ताउम्र साथ रहेंगी."
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी.
टीएमसी चीफ ने भी दी श्रद्धांजलि
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीजी को उनकी जयंती पर याद कर रही हूं."
राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था. वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. 1984 में उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला था. वह 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा प्रधानमंत्री थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)