ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बनेगा गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक कोशिश वाराणसी में नाकाम हो चुकी है, लेकिन क्या पीएम के जन्मदिन पर इस बार बन पाएगा ये रिकॉर्ड 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी के 66वें जन्मदिन पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान पीएम अपने गृह राज्य गुजरात के नवसरी में दिव्यांगों को 11 हजार उपकरण बांटेंगे.

इकॉनमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, एम मोदी के हाथों से 7.5 करोड़ की लागत के किट बांटे जाएंगे. इन किटों को केंद्र सरकार खरीदेगी.

ये रिकॉर्ड बनाने की भी होगी कोशिश

दिव्यांगों को 11 हजार सहायक उपकरण बांटने के रिकॉर्ड के अलावा तीन अन्य रिकॉर्ड बनाने पर भी सरकार की नजर है.

स्नैपशॉट
  • 1. 1000 दिव्यांग व्हीलचेयर के साथ आकृति बनाएंगे, इससे पहले यूएस में 346 दिव्यांगों के नाम यह रिकॉर्ड है.
  • 2. 1000 दिव्यांग एक समय पर दीया जलाएंगे
  • 3. 1000 लोगों को सुनने की मशीन भी बांटी जाएगी. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है जहां 500 लोगों को हीयरिंग मशीन बांटी गई थी.
हम यह रिकॉर्ड सेरेमनी अवेयरनेस और लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए कर रहे हैं. 
ऐके अवस्थी, ज्वाइंट सेक्रेटरी

इससे पहले वाराणसी में हुई थी कोशिश

एक कोशिश वाराणसी में नाकाम हो चुकी है, लेकिन क्या पीएम के जन्मदिन पर इस बार  बन पाएगा ये रिकॉर्ड 
जनवरी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बांटे गए थे सहायक उपकरण (फोटो: PTI)

इससे पहले जनवरी में इसी तरह का प्रयास पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हुआ था, जहां 10,200 दिव्यांगों को साहयक उपकरण बांटे गए थे. लेकिन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों ने वीडियोग्राफी करने के तरीके को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद इंडिया यह रिकॉर्ड बनते- बनते रह गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×