पीएम नरेंद्र मोदी के 66वें जन्मदिन पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान पीएम अपने गृह राज्य गुजरात के नवसरी में दिव्यांगों को 11 हजार उपकरण बांटेंगे.
इकॉनमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, एम मोदी के हाथों से 7.5 करोड़ की लागत के किट बांटे जाएंगे. इन किटों को केंद्र सरकार खरीदेगी.
ये रिकॉर्ड बनाने की भी होगी कोशिश
दिव्यांगों को 11 हजार सहायक उपकरण बांटने के रिकॉर्ड के अलावा तीन अन्य रिकॉर्ड बनाने पर भी सरकार की नजर है.
- 1. 1000 दिव्यांग व्हीलचेयर के साथ आकृति बनाएंगे, इससे पहले यूएस में 346 दिव्यांगों के नाम यह रिकॉर्ड है.
- 2. 1000 दिव्यांग एक समय पर दीया जलाएंगे
- 3. 1000 लोगों को सुनने की मशीन भी बांटी जाएगी. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है जहां 500 लोगों को हीयरिंग मशीन बांटी गई थी.
हम यह रिकॉर्ड सेरेमनी अवेयरनेस और लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए कर रहे हैं.ऐके अवस्थी, ज्वाइंट सेक्रेटरी
इससे पहले वाराणसी में हुई थी कोशिश
इससे पहले जनवरी में इसी तरह का प्रयास पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हुआ था, जहां 10,200 दिव्यांगों को साहयक उपकरण बांटे गए थे. लेकिन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों ने वीडियोग्राफी करने के तरीके को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद इंडिया यह रिकॉर्ड बनते- बनते रह गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)