पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश छोड़कर भागने वाले मेहुल चोकसी का नया बयान सामने आया है. चोकसी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दिए अपने हलफनामे में कहा है कि वो देश छोड़कर नहीं गया था बल्कि इलाज कराने के लिए देश से बाहर आया है. मेहुल चोकसी ने अपने हलफनामे में ये भी कहा है कि वो जांच में सहयोग के लिए तैयार है.
मैं फिलहाल एंटीगा में रह रहा हूं और जांच में सहयोग करने को तैयार हूं. अगर कोर्ट इसे सही मानता है तो वो जांच अधिकारी एंटीगा भेजने का निर्देश दे सकता है.मेहुल चोकसी
'मैं अभी भारत नहीं आ सकता'
मेहुल चोकसी का कहना है कि स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों के कारण वो यात्रा करने में असमर्थ है.
मैं जांच में शामिल होने को तैयार हूं लेकिन अपनी सेहत के कारण मैं यात्रा करने में असमर्थ हूं. जैसे ही मैं यात्रा करने के लिए फिट होता हूं, मैं भारत आऊंगा.मेहुल चोकसी
मेहुल चोकसी ने हलफनामे में ये कहा है कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पेशल कोर्ट के सामने पेश होने के लिए भी तैयार हैं.
एंटीगा सरकार ने दिया था ये जवाब
मेहुल चोकसी को वापस भारत भेजने से एंटीगा सरकार ने पहले ही इनकार कर दिया है. वहां के अधिकारियों का कहना था कि चोकसी अब उनके देश का नागरिक है और उससे नागरिकता नहीं छीनी जा सकती. बता दें कि चोकसी ने भारतीय पासपोर्ट जमा करवा दिया है और अब वो भारत का नागरिक नहीं रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)