ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता,वकील ने किया दावा

2018 में भारत से फरार होने के बाद से चोकसी एंटीगुआ में रह रहा था. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी लापता है. चोकसी एंटीगुआ में लापता हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी है. चोकसी ने एंटीगुआ में एक नागरिक के रूप में शरण मांगी है और पिछले कई सालों से वो वहीं रह रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटीगुआ की स्थानीय रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चौकसी सोमवार को 'द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्तरां में डिनर के लिए घर से निकला और फिर नहीं देखा गया.'

चौकसी के वकील अग्रवाल ने कहा,

‘मेहुल चौकसी गायब हैं. उनके परिवार के सदस्य चिंतित हैं और मुझे बातचीत के लिए बुलाया था. एंटीगुआ पुलिस जांच कर रही है. परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है.’

2018 में भारत से फरार होने के बाद से चोकसी एंटीगुआ में रह रहा था.

13,500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी है और साथ ही देश से फरार भी. गीतांजलि ग्रुप के मालिक मेहुल चोकसी ने गैरकानूनी तरीके से पैसा कमाकर हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली थी. पीएनबी बैंक से धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद ईडी ने चोकसी की 41 प्रॉपर्टी कुर्क की थी, जिनकी कीमत 1210 करोड़ रुपए है. इनमें चोकसी के 15 फ्लैट, 17 ऑफिस, एक मॉल, चार एकड़ का फार्म हाउस और इसके अलावा महाराष्ट्र में सैकड़ों एकड़ जमीन शामिल है.

2011 से 2018 के बीच हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई. नीरव मोदी का मामा मेहुल चोकसी गीतांजलि ग्रुप चलाता था. ग्रुप की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया और नक्षत्र के खिलाफ फ्रॉड केस दर्ज हैं.

मेहुल चोकसी को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वांटेड घोषित कर रखा है.

भारत वापस लाने की बात पर इसी साल मार्च में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया था कि भगोड़े व्यवसायी विजया माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी कानून का सामना करने के लिए भारत वापस आ रहे हैं. सीतारमण ने राज्यसभा में बीमा संशोधन विधेयक पर एक बहस का जवाब देते हुए यह बात कही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×