ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tik-Tok पर लहराया देसी तमंचा, हापुड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

हापुड़ के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ये वीडियो दिल्ली में बनाया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक युवक को देसी कट्टा चलाते हुए टिकटॉक पर वीडियो डालना महंगा पड़ गया. हापुड़ पुलिस ने इस शख्स को अब गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर देसी कट्टा चलाते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक और शख्स खड़ा नजर आ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हापुड़ के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ये वीडियो दिल्ली में बनाया गया था. वीडियो में जो एक और शख्स दिख रहा है अब हम उसकी तलाश कर रहे हैं.

दिल्ली में बनाया गया था वीडियो

पुलिस ने अपनी जांच में पता किया कि ये वीडियो दिल्ली के किसी इलाके में बनाया गया था. हापुड़ के एसपी संजीव सुमन ने मीडिया से बाचतीत करते हुए बताया कि जिस शख्स को हमने पकड़ा है उससे पूछताछ में पता चला है कि उसने ये वीडियो दिल्ली में रिकॉर्ड किया था.

टिक-टॉक बनाने की सनक में हो चुके हैं कई हादसे

टिक-टॉक को लेकर लोगों के कई वाकये देखने को मिले हैं. कभी कोई टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए टंकी पर चढ़ जाता है तो कोई फंदे पर लटक जाता है. टिक-टॉक की लत की वजह से कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए जिंद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को फंदे पर लटका दिया, हांलाकि उसकी जान बच गई. एक व्यक्ति को टिक-टॉक पर विलेन बनने का शौक था उसने एक दिन लड़की और 2 युवकों की हत्या कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×