ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान को देखने में मशगूल प्रशंसक, चोरों ने साफ किए12 मोबाइल फोन 

सलमान की रिहाई का जश्न मनाते प्रशंसकों को लगा मोबाइल का झटका

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान की रिहाई की खुशी मनाने उनके घर के बाहर खड़े लोगों में से 12 के मोबाइल फोन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए.

सलमान जोधपुर जेल से शाम को रिहा होने के बाद रात को मुंबई पहुंचे. उस वक्त उनके घर के सामने प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई. सलमान अपने गेलेक्सी अपार्टमेंट के फ्लैट की बॉलकनी से प्रशंसकों को हाथ हिलाकर धन्यवाद दे रहे थे. इस दौरान 12 प्रशंसकों के फोन चोरी हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने 12 मोबाइल फोन चुराने के आरोप में 19 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. आरोपी विशाल यादव बांद्रा में रहता है. बांद्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक पंडित ठाकरे ने कहा

बांद्रा बैंड स्टैंड के पास खान के ग्लैक्सी अपार्टमेंट स्थित निवास के बाहर जमा हुई भीड़ में यादव शामिल था. अभी तक हमने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और अन्य 10 को ढूंढ़ने की कोशिशें की जा रही है

पुलिस के मुताबिक भीड़ में ही शामिल एक व्यक्ति अतहर असलम खान ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद हुई जांच में शनिवार की देर रात पुलिस की एक गश्ती टीम ने यादव को पकड़ा और पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात कबूली. अधिकारी ने बताया कि यादव को यहां की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया.

सलमान खान को गुरुवार को जोधपुर की अदालत ने काले हिरण शिकार के लिए दोषी करार दिया था और उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.

लेकिन शनिवार को उन्हें जोधपुर सेशंस कोर्ट ने जमानत दे दी थी और उसी दिन रिहा होकर वो मुंबई आ गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×