ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंका, डंका, प्रियंका, आंधी, गांधी-ये चक्कर क्या है? यहां जान लीजिए

प्रियंका की रैलियों से पहले जान लीजिए- कैसा होगा चुनावी माहौल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रियंका गांधी की एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री का ऐलान क्या हुआ कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हिलोरें मारने लगा. प्रियंका की पहली रैली की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है लेकिन उस रैली में गूंजने वाले नारों की बुनावट शुरू हो चुकी है. इंदिरा गांधी के जमाने वाले बुजुर्ग नेताओं से लेकर राहुल गांधी के जमाने वाले युवा कार्यकर्ताओं तक का कवि ह्दय अंगड़ाइयां ले रहा है. कुछ नए नारे गढ़े जा रहे हैं, तो कुछ वक्त के गर्त में धूल खा रहे पुराने नारों को झाड़-पोंछकर निकाला जा रहा है.

प्रियंका का मिजाज और शख्सियत परखने के लिए पार्टी के लोग पुराने वीडियो क्लिप देख रहे हैं, उन्हें व्हाट्सऐप पर वायरल कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोश का च्यवनप्राश, नारों की मुगली घुट्टी

प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपने की खबर ने कांग्रेस पार्टी के सुस्त संगठन में जोश के च्यवनप्राश का काम किया है. पार्टी को लगता है कि इसमें नारों की मुगली घुट्टी भी घुल जाए को कमाल हो जाएगा. तो बस, होमवर्क शुरू हो चुका है.

प्रियंका में इंदिरा गांधी का अक्स, पीएम मोदी से सींग लड़ाने का संदेश, उम्मीद की नई किरण वगैरह वो बुनियादी मुद्दें हैं जिनके इर्दगिर्द कलम की कलाकारियां दिखाई जा रही हैं.

जरा इन नारों पर नजरें इनायत कीजिए जो पहले से हवा में तैरने लगे हैं.

नए नारों के साथ कुछ पुराने नारे भी वक्त की धूल झाड़कर उत्साह के रंग-रोगन में रंगते नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से एक नारा है

‘अमेठी का डंका, बिटिया प्रियंका’

ये नारा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ही एक पुराने कांग्रेसी, कवि और पत्रकार जगदीश पीयूष की कलम से तब निकला था, जब प्रियंका 12 साल की थीं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीश पीयूष ने साल 1984 में ये नारा लिखा था.

पीयूष ने ही राहुल मेरा भाई है, यही कांग्रेस(आई) है लिखा था.

लखनऊ में तैयार हो रहा है वॉर रूम

प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. पीएम मोदी की हाई-प्रोफाइल सीट वाराणसी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर उसी पूर्वी यूपी में आती हैं.

पीएम मोदी और सीएम योगी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने पूरी प्लानिंग कर ली है. प्रियंका को कमान सौंपने से पहले ही कांग्रेस ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में दो नए ऑडिटोरियम तैयार करा दिए हैं. इनमें एक ऑडिटोरियम में प्रियंका का वॉर रूम होगा और दूसरे में मीडिया सेंटर. प्रियंका गांधी इसी वॉर रूम से पूर्वी उत्तर प्रदेश की रणनीति तैयार करेंगी.

कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, प्रियंका गांधी फरवरी के पहले सप्ताह में अपना पदभार संभालेंगी. इसके बाद ही राहुल गांधी लखनऊ में रैली कर यूपी में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली में प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी.

तो इस पूरी प्लानिंग के बीच अगर आज की तारीख में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूछा जाए कि हाउ इज द जोश तो पक्के तौर पर उनका जवाब होगा- हाई सर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×