दिल्ली में छठ पूजा के बीच भक्तों के झाग से भरी जहरीली यमुना में डुबकी लगाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
यहां तक कि दिल्ली में यमुना के तट पर बार-बार होने वाले खतरनाक, सफेद झाग की चादर के बावजूद, अधिकारी आवश्यक कदम उठाने से काफी हद तक कतरा रहे हैं.

फोटो: अरूप मिश्रा/द क्विंट)
वास्तव में इस वर्ष दिल्ली के अधिकारियों ने झाग से निपटने के लिए अपर्याप्त उपाय किए.
इसी बीच दिल्ली जल बोर्ड के एक कर्मचारी को झाग को साफ करने के लिए नदी पर 'पानी छिड़कने' का काम सौंपा गया.
(काफी रियल द क्विंट पर कार्टूनों की एक सीरीज है. आप हमारे अन्य सभी काफी रियल कार्टून यहां देख सकते हैं।)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)