ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में जहरीली धुंध का साया, प्रदूषण पर अब तक 10 बड़ी बातें

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिवाली के बाद से प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. सोमवार की सुबह भी दिल्ली के आसमान पर जहरीली धुंध छाई दिखी. वहीं प्रदूषण के स्तर में भी जमकर इजाफा हुआ. दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार सुबह पीएम 10 का स्तर 900 तक पहुंच गया. जानिए दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर अब तक की 10 बड़ी बातें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. दिल्ली में सोमवार से प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन स्कीम लागू कर दी गई है. जिसके तहत दिल्ली की लगभग आधी गाड़ियां सड़कों पर नहीं उतर रही हैं. दिल्ली सरकार का दावा है कि इससे प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी.
  2. खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके प्रदूषण के बाद दिल्ली सरकार ने क्या करें क्या न करें की एडवाइजरी जारी की. जिसमें दिल्ली के लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई.
  3. रविवार और सोमवार की सुबह गहरी हुई दिल्ली-एनसीआर में धुंध, एयर क्वॉलिटी में भी काफी गिरावट, दिल्ली के कई इलाकों में पीएम 10 का स्तर 900 के पार पहुंचा.
  4. लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आखिरकार हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा करनी पड़ी. 5 नवंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए और ऑफिस की टाइमिंग में भी बदलाव किए गए.
  5. दिल्ली में बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचे प्रदूषण के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 मुकाबला हुआ. इससे पहले कई खिलाड़ी मास्क लगाकर प्रैक्टिस करते दिखे थे.
  6. प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली में बुजुर्ग और बच्चों को हो रही परेशानी, एम्स में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या. लोग सांस लेने में तकलीफ की कर रहे शिकायत.
  7. दिवाली की रात प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कई जगहों पर पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर 1000 के पार पहुंच गया. दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी भी इसका कारण रहा.
  8. हरियाणा और पंजाब में लगातार पराली जलने से हालात हुए खराब, कई किसानों पर लगाए गए जुर्माने. इस साल लगातार बढ़ रही पराली जलाने की घटनाएं, नासा की सेटेलाइट इमेज में भी कैद हुईं पराली जलाने की घटनाएं
  9. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और पंजाब सरकारों पर आरोप लगाया, वहीं केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार पर प्रदूषण को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा दिया.
  10. खतरनाक हो रहे प्रदूषण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोगों को गाजर खाने की सलाह दे डाली. वहीं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील भराना ने भगवान इंद्र को खुश करने के लिए यज्ञ करने की सलाह दे डाली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें