ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बत्ती हो गई गुल

ऊर्जा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही बत्ती गुल हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहा है. राज्य और केंद्र सरकार बिजली व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. लेकिन, उन दावों की पोल उस वक्त खुल गई, जब ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ही बत्ती गुल हो गई. वाराणसी में गोयल यूपी में बिजली व्यवस्था के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही बिजली चली गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉवर कट होने के मुद्दे पर पत्रकारों ने जब ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से सवाल पूछा, तो उन्होंने इसके लिए राज्य की अखिलेश सरकार को जिम्मेदार बताया. पीयूष गोयल ने ट्वीट कर भी निशाना साधा.

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में पावर सप्लाई के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा था. इसके जवाब में सीएम अखिलेश यादव ने कहा था.

वो कहते हैं कि बिजली नहीं आती है, मैं कहता हूं कि वहां का कोई बिजली का तार पकड़ कर दिखा दें.
अखिलेश यादव, सीएम, यूपी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी ऊर्जा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बत्ती गुल हो चुकी है

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के प्रेंस कॉन्फ्रेंस में बिजली चले जाने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं. इसके पहले भी पीयूष गोयल के प्रेंस कॉन्फ्रेंस में बिजली जा चुकी है. इसके पहले 20 मई 2016 को वह दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उस वक्त भी प्रेंस कॉन्फ्रेंस के बीच में बिजली गुल हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×