दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार तड़के अचानक मौसम ने एक बार फिर करवट बदला. तेज धूल भरी आंधी ने लोगों की नींद उड़ा दी. कुछ इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई. अचानक आई आंधी से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे गाड़ियों को नुकसान हुआ. आंधी तड़के 2.30 बजे शरू हुई.
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर सहित राजस्थान और यूपी के कुछ इलाकों में तेज आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने चेतावनी में कहा है कि कुछ इलाके में एक बार फिर धूल भरी आंधी और तेज बारिश आ सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने भी इस धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार दिन में भी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की आशंका है.
मौसम विभाग की ओर से आंधी तूफान को लेकर इस बार 14 मई से 18 मई तक चेतावनी जारी की गई है.
कई जगहों पर टूट गए पेड़, गाड़ियों को हुआ नुकसान
अचानक आई आंधी से कई जगहों पर पेड़ या पेड़ों की टहनियां टूट गईं. इससे पेड़ों के नीचे या आसपास खड़ी गाड़ियों को नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)