ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रद्युम्न केस। आरोपी छात्र ने पिता के सामने कबूला जुर्म: CBI

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को हुई थी घटना

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 7 साल के छात्र प्रद्यूमन की हत्या के मामले में CBI ने नया दावा किया है. CBI के मुताबिक, हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए इस स्कूली के 11वीं कक्षा के छात्र ने अपने पिता और एक स्वतंत्र गवाह के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI ने गुरुग्राम की जुवेनाइल कोर्ट से 16 साल के छात्र की रिमांड की मांग करते हुए अपने नोट में बुधवार को कहा था कि ये पता लगाने के लिए उससे हिरासत में पूछताछ जरुरी है कि क्या अपराध में दूसरे लोग भी शामिल थे.

CBI ने कोर्ट को बताया कि वह यह भी चाहती है कि किशोर उस दुकान की पहचान करे जहां से उसने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले प्रद्युम्न का गला काटने के लिए चाकू खरीदा था. घटना 8 सितंबर को घटी थी.

अपराध की कड़ियां जोड़ने के लिए पूछताछ जरूरी: CBI

CBI ने कहा कि अगर कोई साजिश रची गयी थी तो उसका पता लगाने के लिए और मामले से जुड़े किसी दूसरे सबूत को एकत्रित करने के लिए अपराध की कड़ियां जोडने के लिए पूछताछ जरुरी है. नोट में कहा गया, उसने अपने पिता, स्वतंत्र गवाह, सीबीआई के कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में भूतल पर स्थित लडकों के वाशरुम में हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. अदालत ने किशोर को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है.

0

बुधवार को हुआ था बड़ा खुलासा

मामले में सनसनीखेज खुलासा बुधवार तब हुआ जब एजेंसी ने बताया कि उसने प्रद्युम्न की हत्या के सिलसिले में मंगलवार रात को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक सीनियर छात्र को पकडा है. इस तरह से हत्या के लिए स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को जिम्मेदार ठहराने की गुरग्राम पुलिस की कहानी भी खारिज हो जाती है. सीबीआई ने कहा कि अशोक के खिलाफ अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.

एजेंसी के मुताबिक 11वीं के छात्र ने स्कूल में होने वाली पीटीएम बैठक और परीक्षा को टलवाने के लिहाज से छुट्टी कराने के लिए कथित तौर पर प्रद्युम्न का गला रेत दिया। आरोपी छात्र को पढाई में कमजोर माना जाता है. सीबीआई प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि एजेंसी को यौन उत्पीडन का कोई सबूत नहीं मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×