ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रद्युम्न मर्डर:CBI जांच शुरू होने के बाद आज से खुला रेयान स्कूल

8 सितंबर को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हुई थी हत्या.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

7 साल के प्रद्युम्न की हत्या के 16 दिन बाद गुरुग्राम का रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोमवार को दोबारा खुला. इससे पहले भी 18 सितंबर को स्कूल खुला था, लेकिन प्रद्युम्न के पिता वरुण ने इसका विरोध जताया था. उनका कहना था कि स्कूल खुलने से वहां मौजूद सारे सबूत खत्म हो जाएंगे. इसीलिए स्कूल को तब तक बंद रखा जाए, जब तक सीबीआई शुरुआती जांच नहीं कर लेती.

स्कूल खुलने से पहले शनिवार को स्कूल की ओर से पेरेंट्स टीचर मीटिंग बुलाई गई. जिसमें पैरेंट्स को स्कूल ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा को लेकर जिस लेवल पर तैयारी करने की आवश्यकता थी, कर ली गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं स्कूल के दोबारा खुलने से एक दिन पहले सीबीआई की टीम रविवार को आरोपी कंडक्टर को लेकर स्कूल पहुंची थी. करीब 2 घंटे तक स्कूल में कंडक्टर से पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

स्कूल खुलने से पहले पैरेंट्स को स्कूल ने दिया आश्वासन

सोमवार से स्कूल खोलने से पहले सुरक्षा को लेकर स्कूल की तरफ से पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) भी हुई. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल ने कैंपस की बॉउंड्री की ऊंचाई बढ़ा दी है. बस ड्राइवर और कंडक्टर का पुलिस वैरिफिककेशन हो गया है. साथ ही स्कूल में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए, हैं और खराब कैमरों को सही कर दिया गया है.

सीबीआई ने शुरू की जांच

वहीं इस मामले पर सीबीआई ने शुक्रवार को जांच शुरू कर दी है. साथ ही CBI ने चार्ज लेने के बाद मामले में FIR भी दर्ज किया है.

रेयान स्कूल के मालिक को पुलिस ने भेजा समन

प्रद्युम्न मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने रेयान ग्रुप के मालिकों को पूछताछ के लिए समन भेजा है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा था.

गिरफ्तारी के डर से रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो ने मुंबई हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए अर्जी दी. लेकिन उनकी अर्जी खारिज कर दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×